Chaukhi Dhani: किलों और महलों से हो गए हो बोर, तो जयपुर के इस गांव में बिताएं वीकेंड, दिखेगी संस्कृति की झलक
Chaukhi Dhani: घूमने के शौकीन लोग हमेशा से ही अलग एक्सपीरियंस और नई जगहों की तलाश में रहते हैं. आप भी अलग-अलग कल्चर और परंपराओं और खानपान से आकर्षित होते हैं तो राजस्थानी कल्चर की झलक दिखाती एक खास जगह शायद आपका इंतजार कर रही है. बात कर रहे हैं जयपुर टोंक रोड पर मौजूद रिजॉर्ट चोखी ढाणी की. इस जगह पर जो जाता है वो ना सिर्फ यहां की तारीफ करता है बल्कि इसकी खासियत कुछ ऐसी है कि लोग यहां बार-बार भी आते हैं. क्या है चोखी ढाणी में खास, आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये रिजॉर्ट राजस्थानी कल्चर को समझने के लिए एक मुफीद जगह है. यहां आपको राजस्थानी खानपान के साथ रहन सहन का ढंग और तौर तरीके देखने को मिलते हैं.
राजस्थान के अलग अलग इलाको के लोक नृत्य, सबसे मशहूर कालबेलिया डांस भी आप यहां देख पाएंगे. इसके अलावा कठपुतली का खेल भी आपका दिन बनाने के लिए काफी होगा.
चोखी ढाणी के अंदर आपको मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा. जादूगर के कारनामे हों या फिर ज्योतिष के सामने बैठकर भविष्य बांचना ये तमाम चीजें आपको यहां देखने को मिलेंगी.
ऊंट की सवारी से लेकर मेंहदी और मिट्टी के पारंपरिक बर्तनों का निर्माण यहां बहुत सी ऐसी चीजें मिलेंगी जो आपका मन मोह लेंगी. यहां का पूरा एंबिअंस ही राजस्थानी कल्चर पर आधारित है.
यहां आपको राजस्थानी कल्चर और हिस्ट्री से रूबरू कराने का पूरा इंतजाम दिखता है. हल्दीघाटी युद्ध का मॉडल हो या फिर ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी यहां आपको राजस्थान की तमाम अहम चीजों के बारे में पता चलेगा.
यहां आकर आपको बस टिकट खरीदना है और फिर अंदर पहुंचकर आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास होगा. साथ ही देहाती भाषा में खाना परोसकर आपको ना सिर्फ बेहद स्पेशल फील कराया जाता है बल्कि आप यहां की खातिरदारी कभी भूल नहीं पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -