In Pics: मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं जयपुर के नजदीक मौजूद ये ऑफबीट स्थल, छुट्टियों के दौरान जरूर करें सैर
Tourist Places Near Jaipur : राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर (Jaipur) में कई टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक घूमने आते हैं. लेकिन आज हम आपको जयपुर नहीं बल्कि उसके पास स्थित कुछ ऐसे ऑफबीट स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप मॉनसून में जाकर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप जयपुर के पास मौजूद किन-किन ऑफबीट पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुचामन सिटी – ये जयपुर से 117 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां पर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. इस शहर में कई भव्य और खूबसूरत हवेलियां हैं. इसके अलावा यहां पर 9वीं सदी में बनाया गया कुचामन किला भी है जोकि 1,000 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है.
सांभर झील – ये खूबसूरत झील जयपुर से करीब 65 किलोमीटर दूरी पर है. ये देश की सबसे बड़ी नमक वाली झील है इसलिए इसे साल्ट लेक भी कहा जाता है. अगर आप पक्षी प्रेमी है तो ये झील घूमने के लिए बेस्ट है. यहां आप राजहंस, पेलिकन और जलप्रपात आदि पक्षी को देख सकते हैं.
केसरोली हिल किला – ये भव्य किला जयपुर से 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसका निर्माण 14 वीं शताब्दी में यदुवंशी राजपूतों ने करवाया था. कहा जाता है कि यदुवंशी राजपूत भगवान कृष्ण के वंशज थे. मॉनसून में आप यहां भी छुट्टियों के लिए आ सकते हैं. इस किले के अलावा यहां पर घूमने के लिए कांकवारी किला, भरतपुर पक्षी अभयारण्य, सिलीसेढ़ झील, नीलकंठ मंदिर और जयसमंद झील आदि जगह भी फेमस है.
आभानेरी – ये जगह पिंक सिटी से सिर्फ 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव में कभी शाकंभरी के चाहमानों का शासन हुआ करता था. लेकिन इनके बाद यहां गजनी के महमूद, फिर मुगल और मराठा भी शासन कर चुके हैं. बता दें कि यहां पर बहुत ही प्राचीन चांद बावड़ी और हर्षत माता मंदिर स्थित है. जिसमें आप दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस गांव में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -