Jaipur Accident: 'जान बचाने के लिए हम बस की खिड़की से कूदे लेकिन कुछ लोग...', चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक आपबीती
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) को सुबह-सुबह एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर और टक्कर से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 35 लोग बुरी तरह झुलस गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस हादसे में घायल हुए 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में चल रहा है.
घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे, तभी हमने एक जोरदार धमाका सुना. बस का दरवाजा बंद था, इसलिए हम खिड़की तोड़कर बाहर कूद गए. जो लोग बच नहीं पाए, वे आग में ही फंसे रह गए.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से दस की मौत एसएमएस अस्पताल में और एक की मौत अन्य अस्पताल में हुई.
उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसे व घायल लगभग 35 लोग अभी भर्ती हैं, जिनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं. पांच शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में कम से कम 31 वाहनों के जलने की सूचना है, जिनमें 29 ट्रक तथा दो बस शामिल हैं.
बता दें कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर के बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार आगी की चपेट में आ गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -