Vande Bharat Express: राजस्थान की पहली वंदे भारत की शुरुआत, देखिए ट्रेन के अंदर की तस्वीरें
राजस्थान (Rajasthan) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अजमेर से दिल्ली के लिए आज शुरू हो गई है. ट्रेन अंदर से बहुत अलग दिख रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेन के दरवाजों में सेंसर लगे हैं. सभी सीटों के पैर के पास चार्जर पॉइंट दिए गए हैं. इसमें कुल 16 बोगियां हैं. जिनमें से 14 चेयर कार और दो बोगियां एग्जीक्यूटिव क्लास की हैं. चेयरकार की सीटें नीली हैं.
वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें लाल हैं. चेयरकार में कुल 78 और एग्जीक्यूटिव में कुल 52 सीटें हैं. खास बात है कि सीटों में खूब गैप है. यात्री सीट को घुमा सकते हैं.
सीटों पर बटन लगे हैं जिन्हें दबाने के बाद सीट पीछे और आगे हो सकेगी. सीटों के ऊपर ब्रेललिपि में जानकारी दी गई है. सीटों के ऊपर लगे रैक को पुश करने से लाइटें जल जाती हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में भी हर दिन बदलाव होगा. वहीं इस ट्रेन में शौचालय दो तरह के हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस में शौचालय इंडियन और वेस्टर्न दोनों बने हैं. सैनिटाईजेशन के लिए इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट की सुविधा दी गई है.
पानी के लिए पहले के नलों से अलग सुविधा है. साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस में जितने गेट हैं वो पहले से ज्यादा स्पेसफुल और आटोमैटिक हैं.
इनको अंदर से खोला और बन्द नहीं किया जा सकता. एक बार बन्द होने के बाद गेट स्टेशन आने पर ही खुलेगा. ट्रेन को आपातकाल की स्थिति में रोकने के लिए अलार्म वेल लगे हुए हैं.
इसके साथ इस ट्रेन में फायर सिस्टम भी लगे हैं. ऑटोमैटिक बोर्ड बने हुए हैं. जिसपर स्टेशन आने की जानकारी और ट्रेन की वर्तमान स्पीड बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -