जन्माष्टमी पर जयपुर के कृष्ण बलराम मंदिर में कैसे हुआ यशोदानंदन का अभिनदंन, तस्वीरों में देखें
देश भर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है. जन्माष्टमी पर जयपुर के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभक्त ‘नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की’ जयघोष कर यशोदानंदन का अभिनंदन कर रहे हैं. छोटी काशी जयपुर जन्माष्टमी पर कृष्ण कन्हैया के प्रेम और वात्सल्य से सराबोर नजर आ रहा है.
जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत सुबह मंगला आरती से हुई थी. श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि आधी रात 12 बजे यशोदानंदन का अभिषेक किया जाएगा.
अभिषेक में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. भगवान कृष्ण का 108 कलशों से अभिषेक होगा. दिन भर श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में हरे कृष्ण महामंत्र का जाप और कीर्तन हुआ.
श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के प्रेम में भाव विभोर होकर नृत्य भी किया. जन्माष्टमी पर भक्तों को भगवान का दर्शन करने के लिए 20 मिनट की अनुमति है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो कतार लगाई गयी है.
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और बाहर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से गुजरकर श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत है. सुरक्षा जांच के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं.
श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में यशोदानंदन के अभिनन्दन की तैयारियां दो महीने पहले शुरू हो गई थीं. अमितासना दास ने बताया कि श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया जाने वाला वर्ष का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक उत्सव है.
जन्माष्टमी महोत्सव पर श्री श्री कृष्ण बलराम रेशमी सुनहरी पोशाक धारण किये हुए हैं. पोशाक को मथुरा के कारीगरों ने डेढ़ महीने में तैयार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -