Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरों में देखिए जयपुर में हुए फसलों के नुकसान की हकीकत, बारिश ने ऐसे बिगाड़ी खेतों की हालत
रविवार को हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से राजस्थान के जयपुर, चोमू, आमेर, दूदू, बगरू और चाकसू अन्य ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में फसलों को नुकसान हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार फसलों के साथ ही साथ जो फैसले खेत में लगी थी वह भी गिर गई हैं. इससे गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही साथ खेत में लगी मिर्ची भी गिर गई है और किसानों की चिंता बढ़ गई है.
देर शाम होने वाली बारिश ने तो तबाही मचाई ही है.साथ ही बड़े-बड़े ओले पड़ने लगे जिससे नुकसान का एक बड़ा अनुमान लगाया जा रहा है. आमेर क्षेत्र में गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है.चाकसू के इलाकों में फसले गिरी हैं.
विपक्ष और सरकार के लोग खेतों में जा रहे हैं और नुकसान का अंदाजा भी लगा रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि चुनावी साल में किसानों को कैसे राहत दी जाए और किस तरह किसानों के फसल की भरपाई की जाए.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से मौसम में गर्मी थी. अचानक से दो दिन पहले मौसम में बदलाव आ गया है. भारी बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है. प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में खूब बारिश हो हुई है और इससे खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं हैं
वहीं मौसम विभाग लगातार अपडेट देकर अलर्ट जारी कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद ओलावृष्टि से फसलों को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल अभी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बारिश और तेज हो सकती है और ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -