Jaipur: सचिन पायलट का 'पॉलिटिकल ड्रेस कोड', युवाओं के बीच सफेद शर्ट और जींस में पहुंचे, देखें तस्वीरें
राजस्थान में इन दिनों भले ही ठंड पड़ रही हो, लेकिन सचिन पायलट ने यहां का राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है. 20 दिसंबर को सचिन पायलट ने अपनी ड्रेसकोड को बदल दिया. (संतोष कुमार पांडेय)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर पायलट कुर्ते और पैजामे में देखे जाते हैं, लेकिन आज उन्होंने सफेद शर्ट और जींस में गेटअप बना रखा था. (संतोष कुमार पांडेय)
लगभग सुबह 11:20 पर सचिन पायलट जब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के कार्यक्रम में पहुंचे, तो सफेद शर्ट और जैकट में दिखे. (संतोष कुमार पांडेय)
कुछ देर बाद थोड़ी दूर पर लगभग 12:20 पर जब जयपुर के महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे, तो वहां पर हजारों छात्रों की भीड़ देखकर उन्होंने जैकट उतार दिया. (संतोष कुमार पांडेय)
इस दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगने लगे. बहुत दिनों बाद सचिन पायलट को छात्रों ने अपने बीच शर्ट और जींस में पाया, तो उत्साह और नारे बढ़ते गए. पायलट इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने अपनी कार का गेट खोला और हाथ हिलाकर छात्रों का अभिवादन करने लगे. (संतोष कुमार पांडेय)
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारा सजग और सशक्त युवा अगर कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें रोक नहीं सकती. उस दौरान वहां खूब ढोल और नगाड़े बज रहे थे. (संतोष कुमार पांडेय)
अपनी सफेद शर्ट और जींस वाली फोटो को शेयर करते हुए पायलट ने लिखा है युवा सोच, युवा विचार और युवा अधिकार की गूंज से आज जयपुर का महाराजा कॉलेज ग्राउंड सरोबार दिखा. छात्रसंघ भवन के उद्घाटन में हुआ युवा संगम वास्तव में उन्नत भविष्य का दर्शन है. (संतोष कुमार पांडेय)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -