जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों का जयपुर में 'एक पेड़' देकर करतीं हैं स्वागत
वहीं, जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को और गति दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान की राजधानी जयपुर आने वाले केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को एयरपोर्ट पर मेयर एक पौधा देकर स्वागत करतीं हैं.
यह अभियान उन्होंने जारी रखा है. एक आकंड़े के अनुसार अभी तक केंद्रीय मंत्रियों मनोहरलाल खट्टर, जयंत चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को एक पौधा देकर स्वागत किया है.
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को एक पौधा देकर स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा. एक पौधा लगाकर हम धरती को हराभरा करने का पीएम के अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे.
एक पौधा देकर स्वागत करने में बहुत अच्छा लगता है. राजस्थान में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मेयर सौम्या ने बड़ी संख्या में लोगों को पौधे दिए थे.
इस अभियान के शुरू होने के बाद से अब तक हजारों पौधों का पोधरोपण हो चुका है. शहर में हराभरा करने के लिए लगातार मेयर काम कर रही है. उनका मानना है कि इसका बड़ा असर पड़ेगा. आने वाले दिनों में इसके बेहतर परिणाम दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -