Photos: जयपुर नगर निगम का स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, सफाई कर्मियों की कराई हेरिटेज वॉक
जयपुर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को हेरिटेज वॉक कराया. हेरिटेज वॉक के तहत सफाई कर्मियों को आमेर किला ले जाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसफाई कर्मियों को हाथी की भी सवारी करायी गयी. मेयर ने कहा कि नगर निगम की पहल का सफाई कर्मियों ने स्वागत किया. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर अच्छा लगा.
सफाई कर्मियों को हाथी की भी सवारी करायी गयी. मेयर ने कहा कि नगर निगम की पहल का सफाई कर्मियों ने स्वागत किया. उनके चेहरे की मुस्कान देखकर अच्छा लगा.
नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. जवाहर कला केंद्र में स्वच्छता योद्धा काजल ने सुरीले गीतों से समां बांध दिया. स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जयश्री पेरीवाल ने सफाई की शपथ दिलवाई.
स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. स्वच्छता कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, घूमर नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक हुए.
हेरिटेज वॉक के तहत स्वच्छता योद्धाओं को आमेर महल घुमाया गया और हाथी की सवारी करवाई गई. मेयर सौम्या गुर्जर ने माला पहनाकर स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया. मेयर से सम्मान पाकर स्वच्छता योद्धा भावुक हो गये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -