'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रही सरकार', राइजिंग राजस्थान समिट में बोले PM मोदी
राजधानी जयपुर में आज से तीन दिवसीय 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कई स्टाल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा, राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में कारोबारी और निवेशक राजस्थान की धरती पर पधारे हैं.
पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आए मेहमानों का अभिनंदन किया. उन्होंने राजस्थान की बीजेपी सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत की विकास का पड़ाव हर क्षेत्र में नजर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत. पीएम ने कहा कि लापरवाही का पूर्व की सरकारों की उपेक्षा का नुकसान राजस्थान उठा चुका है.
उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है. राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है. एक संपर्क विरासत है. एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है. साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है.
image 8
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -