Rambagh Palace: भारत का सबसे महंगा होटल है जयपुर का ये आलीशान पैलेस, खूबसूरती मोह लेगी आपका भी मन
Jaipur Rambagh Palace: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) की खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है. यहां घूमने के लिए कई ऐतिहासिक स्थल है. जहां साल भर पर्ययकों की भीड़ लग रहती हैं. लेकिन आज हम आपको यहां के उस लग्जरी होटल की सैर करवाने जा रहा है जो जयपुर की शान कहलाता है. हम बात कर रहे हैं आलीशान रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) की जो बेहतरीन महलों में से एक है. बता दें कि प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है. ये अवॉर्ड इस मैगजीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर हर साल दिया जाता है. देखिए रामबाग पैलेस होटल की खूबसूरत तस्वीरें..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये खूबसूरत महल कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान हुआ करता था. जिसे साल 1835 में बनाया गया था. फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था.
इसके बाद साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बना दिया था. ये महल 47 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं.
वहीं बात करें होटल के किराए की तो इसके अलग-अलग रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक का है. इसमें एक रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी बना हुआ है.
होटल में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी बना हुआ है. जो कई सुविधाओं से लैस है.
इसके साथ ही अगर आप गेम के शौकीन हैं तो यहां पोलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, वॉकिंग ट्रेल, फिटनेस हब, योग मंडप में योग आदि की सुविधा भी उपल्बध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -