Janmashtami 2022: कोटा में जन्माष्टमी पर मंदिरों में रौनक, कान्हा की झांकियों ने मोहा भक्तों का मन
देश दुनिया में जन्माष्टमी का महापर्व उमंग, उत्साह, प्रेम व समर्पित भाव से मनाया जा रहा है. कोटा में भी पूरा शहर कृष्णजन्मोत्सव को मना रहा है. शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही लोगों में कृष्ण जन्म को लेकर उत्साह उमंग है. शहर के प्रमुख मंदिर मथुराधीश जी में भक्तों का आना शुरू हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी में बाल गोपाल का श्रंगार शुरू कर दिया है. झांकियों के दर्शन खोल दिए हैं, लोग वहां पहुंच रहे हैं साथ ही राधा कृष्ण के दर्शन कर पूजा अर्चना कर करे हैं. इसके साथ ही गीता भवन में भगवत गीता का संदेश झांकियों के माध्यम से दिया जा रहा है.
मंदिरों में झांकियां भक्तों के लिए शुरू कर दी गई तो वहीं शुक्रवार शाम से जागरण होंगे. रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के दर्शन होंगे. कोटा के तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार शाम से ही झांकियां शुरू कर दी गई है. यहां करीब एक लाख से ज्यादा के लोग झांकियों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में पुलिस की तरफ से भी यहां पर बंदोबस्त किए गए हैं.
झांकियों के दर्शन के लिए करीब 2 किलोमीटर तक की लाइने लगती है. यहां पर पुलिस के अलावा मंदिर समिति की तरफ से निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं ताकि व्यवस्था में कोई चूक न हो. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है.
पाटनपोल स्थित बड़े मथुराधीश मंदिर में शुक्रवार सुबह 5 बजे पंचामृत के दर्शन किए गए. मंदिर में रात 10 बजे से लेकर 11 बजे तक जागरण होगा और 12 बजे जन्म के दर्शन होंगे. वहीं दूसरी और शहर के प्रमुख मंदिरों में झांकियों के दर्शन शुरू हो गए. ऐसे में कहीं समुद्र मंथन की झांकी आकर्षक है तो कहीं बाल गोपाल द्वारा बोल समझकर पृथ्वी को अपने मुख में लेने की झांकी आकर्षित कर रही है. यही नहीं बाल स्वरूप से लेकर गीता के ज्ञान का विशाल स्वरूप भी मन को मोह रहा है. महाप्रभु जी का बड़ा मंदिर में मंदिर में रात 10 बजे जागरण और 12 बजे पंचामृत स्नान और जन्म उत्सव मनाया जाएगा. इससे पहले शाम 8 बजे आरती होगी.
मुकुंदरा बिहार के हरे कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की गई है. यहां भजन कीर्तन का आयोजन शाम को किया जाएगा. 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके साथ ही भक्त भगवान को घर में विराजमान कर रहे हैं, लडडू गोपाल को आज के दिन विशेष श्रंगार के साथ विशेष भोग लगाया जा रहा है. भजन कीर्तन शुरू हो गए हैं. स्कूलों में मटकी फोड प्रतियोगिता तो बच्चे राधा कृष्ण का रूप धारण कर मोहित कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -