Jhunjhunu News: अपराधियों पर अंकुश लगाने से ग्रामीण खुश, थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ को किया सम्मानित
झुन्झुनू जिले के बिसाऊ थाना में कार्यरत थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ का ग्रामीणों ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त करने को लेकर सम्मानित करने की खबर ना केवल पुलिस विभाग में नई ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन को सार्थक सिद्ध करने में सफल होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिसाऊ थाना के थानाधिकारी कमलेश सैनी ने अपने अल्प कार्यकाल में ही थानाक्षेत्र में हुई छोटी, बड़ी वारदातों का खुलासे के साथ और कुछ वारदातों को अपराधियो के अंजाम देने से पहले ही बदमाशों की धरपकड़ के चलते अपराध और अपराधियों को पकड़ने के ग्राफ में काफी कामयाबी प्राप्त की है.
अपनी बेहतरीन छवि के चलते कम समय में आम लोगों में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले थानाधिकारी कमलेश सैनी और थाना स्टाफ का बिसाऊ वासियों ने अधिकारियों और पुलिस के जवानों का फूल मालाओं और साफा पहनाकर सम्मानित किया. समारोह को यादगार बनाने के लिए मोमेंटो प्रदान किया गया. गौरतलब है कि पदभार ग्रहण करते ही थानाधिकारी कमलेश सैनी और थाना स्टाफ ने एक के बाद एक वारदातों का खुलासा कर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया.
पिछले दिनों बिसाऊ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी के कर्मचारी से उस समय 2 लाख की लूट हो गई जब वह दुकान की रकम लेकर घर जा रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ना केवल अपराधियो को पकड़ा बल्कि लूटी हुई रकम भी बरामद कर पीड़ित को राहत प्रदान की.
थानाधिकारी कमलेश सैनी ने पिछले दिनों बिजली के तार चोरों का पीछा कर बदमाशो के पास से लाखों रुपये के बिजली के तार बरामदी में सफलता प्राप्त की. ऐसी अनेक कार्रवाई बिसाऊ थाना के द्वारा की गई जिसके कारण बिसाऊ क्षेत्र में शांति कायम है.
पुलिस थाना बिसाऊ सभी धर्मों के पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रयासरत रहता है. दीपावली, होली, ईद और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अंचल अधिकारी थाना स्तर पर सामुदायिक बैठक करते रहते है.
थानाधिकारी कमलेश सैनी त्योहारों पर क्षेत्र में विशेष चौकसी रखते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे मैसेज, वीडियो, ऑडियो मैसेजेस पर विशेष निगरानी रख, ऐसा करने वालों को चिन्हित कर आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाती है. जिससे अपराधियों के जहन में डर का माहौल बनता है.
थानाधिकारी कमलेश सैनी और थानास्टॉफ को सम्मानित करने के साथ बिरमी गांव के जांगीड़ परिवार ने पुलिस थाना को 10 कुर्सियां भी भेंट की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -