एक्सप्लोरर
IN Photos: जोधपुर से 15 कारों में रवाना हुई 28 महिलाओं ने निकाली वूमन कार रैली, शहीदों के घर जाएंगी
राजस्थान के जोधपुर से सदर्न स्टार आवा ऑल वूमन कार रैली रवाना हुई. इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया.
![राजस्थान के जोधपुर से सदर्न स्टार आवा ऑल वूमन कार रैली रवाना हुई. इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/f720e955c134a16b68be5c31515690901664532447846561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(जोधपुर में 28 महिलाओं की कार रैली)
1/5
![राजस्थान के जोधपुर से सदर्न स्टार आवा ऑल वूमन कार रैली रवाना हुई. इस रैली का समापन अलवर में 3 अक्टूबर को होगा. इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में 15 वाहनों में 28 महिला प्रतिभागी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/cc760ef1e24432901ea44f099de53303fe5c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान के जोधपुर से सदर्न स्टार आवा ऑल वूमन कार रैली रवाना हुई. इस रैली का समापन अलवर में 3 अक्टूबर को होगा. इस रैली को गुरुवार को आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता नैन ने जोधपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में 15 वाहनों में 28 महिला प्रतिभागी शामिल हैं.
2/5
![यह रैली पांच दिन में 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. कारों को अधिकारियों और जवानों की पत्नियां खुद ड्राइव कर रही हैं. इस रैली की शुरुआत जोधपुर से हुई है. यह रैली जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और नसीराबाद से होते हुए अलवर में समाप्त होगी. इस रैली के माध्यम से पांच दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय की जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/2b9058047e1b27b6461381d06f496fbd55128.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह रैली पांच दिन में 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. कारों को अधिकारियों और जवानों की पत्नियां खुद ड्राइव कर रही हैं. इस रैली की शुरुआत जोधपुर से हुई है. यह रैली जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर और नसीराबाद से होते हुए अलवर में समाप्त होगी. इस रैली के माध्यम से पांच दिनों में लगभग 2000 किमी की दूरी तय की जाएगी.
3/5
![रास्ते में सभी गंतव्यों पर रैली के शामिल वीर नारी वीर माता और सशस्त्र बलों के जवानों की विधवाओं तक पहुंचेंगे और इन परिवारों के साथ एकजुटता को और मजबूत करने के लिए उनका अभिनंदन करेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/d9993aba974de6800622ddededaa2254e7c02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रास्ते में सभी गंतव्यों पर रैली के शामिल वीर नारी वीर माता और सशस्त्र बलों के जवानों की विधवाओं तक पहुंचेंगे और इन परिवारों के साथ एकजुटता को और मजबूत करने के लिए उनका अभिनंदन करेंगी.
4/5
![रैली के दौरान रास्ते में पड़ावों पर वीर नारियों और विधवाओं के लिए सिविल और सेना दोनों अधिकारियों के समन्वय से चिकित्सा जांच शिविर, पेंशन और प्रलेखन संबंधी शिविर और विभिन्न लाभों पर सूचना कियोस्क जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. टीम युवा छात्राओं और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेंगी. वे राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, अजमेर में कैडेटों के साथ भी बातचीत करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/9abeae6eb659cfcafadcc1a173edc0b96b757.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रैली के दौरान रास्ते में पड़ावों पर वीर नारियों और विधवाओं के लिए सिविल और सेना दोनों अधिकारियों के समन्वय से चिकित्सा जांच शिविर, पेंशन और प्रलेखन संबंधी शिविर और विभिन्न लाभों पर सूचना कियोस्क जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. टीम युवा छात्राओं और एनसीसी कैडेटों से मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेंगी. वे राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, अजमेर में कैडेटों के साथ भी बातचीत करेंगे.
5/5
![रैली इस मायने में अनूठी है कि बलों के पीछे की ताकत अतीत के साथ-साथ भविष्य से भी जुड़ेगी. कोणार्क आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम कपूर अन्य महिलाओं के साथ रैली के ध्वजारोहण समारोह के दौरान उपस्थित थीं. रैली का समापन 3 अक्टूबर को अलवर में होगा, जहां सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/68c9f1a30faa933ddf8f7717e21ec52229dbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रैली इस मायने में अनूठी है कि बलों के पीछे की ताकत अतीत के साथ-साथ भविष्य से भी जुड़ेगी. कोणार्क आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष पूनम कपूर अन्य महिलाओं के साथ रैली के ध्वजारोहण समारोह के दौरान उपस्थित थीं. रैली का समापन 3 अक्टूबर को अलवर में होगा, जहां सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
Published at : 30 Sep 2022 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion