Jodhpur News: जोधपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस ने लगाम लगाने के लिए अपनाई ये टेक्नोलॉजी
राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तीसरी आंखें पहरा दे रही हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में आने वाले हाईवे चौराहा और गली मोहल्लों के नुक्कड़ तक, पुलिस की निगाहें हर गतिविधि पर नजर रख रही है. आगामी दिनों में होली, ईद और लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर पुलिस तैयारियों की जाएजा लेने अभय कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि हम ट्रेडिशनल पुलिसिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तीसरी आंखें पहरा दे रही हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में आने वाले हाईवे चौराहा और गली मोहल्लों के नुक्कड़ तक, पुलिस की निगाहें हर गतिविधि पर नजर रख रही है. आगामी दिनों में होली, ईद और लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर पुलिस तैयारियों की जाएजा लेने अभय कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि हम ट्रेडिशनल पुलिसिंग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं.
सके अलावा सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चाओं पर नजर रखी जाती है. पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए 765 हाई डेफिनेशन कैमरे हैं. इसमें 360 डिग्री डाइमेंशन पर काम करने वाले कैमरे भी शामिल हैं. आमतौर पर ट्रेडिशनल पुलिसिंग के तहत जाब्ता तैनात करते हैं. और हमारा मुखबरि तंत्र होता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का अहम रोल है. इसके चलते ही अभय कमांड की परिकल्पना हुई.
डीसीपी शरद चौधरी के मुताबिक, पुराने जमाने में एक कंट्रोल रूम हुआ करता था. जहां पर 100 नंबर पर डायल करने पर आप सूचना दे सकते थे. इसके साथ ही हम अब टेक्नोलॉजी पुलिसिंग भी कर रहे हैं. इस समय अभय कमांड कंट्रोल रूम में बैठे सभी जवान कैमरे से पूरे शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी रख रहे हैं. किसी भी तरह के संदिग्ध लगने वाले युवक या फिर संदिग्ध स्थिति पर नजरें बनाये रहते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे जवान यहां पर बैठकर पूरे शहर निगरानी करते हैं. अपराध जहां कहीं भी हो रहा है, वो अब पुलिस की निगाहों से दूर नहीं है. इसके जरिए हम अपराध और अपराधी तक पहुंचाते हैं.
पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि जब भी कोई अपराधिक घटना होती है, तो पुलिस पर प्रेशर बनता है. ऐसी कई घटनाएं शहर में घटी हैं. जैसे कुछ समय पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के खेल मैदान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रेमी युगल के साथ रात के अंधेरे में झाड़ियां में गैंगरेप की घटना हुई थी. मामला बहुत ही सेंसिटिव था. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कैमरे के जरिए अपराधियों के फुटेज निकाले और उनकी पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक अन्य वारदात का जिक्र करते हुए डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि दूसरा मामला अभी हाल ही के दिनों में हुआ है. क्रिप्टो करेंसी को बेचकर एक युवक 5 लाख रुपए लेकर निकल रहा था. इसी दौरान उसके साथ लूट हो गई. सूचना मिलते ही अभय कमांड की टीम ने एक्टिव हो गई. टीम ने जल्द ही तीसरी आंख से अपराधियों की पहचान कर ली. इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ घंटों में पकड़ा था. इस तरह के कई मामले हैं, जिसमें अभय कमांड के कैमरे का अहम रोल रहा है. हम ट्रेडिशनल पुलिसिंग और टेक्नोलॉजी पुलिसिंग दोनों को मिलाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रहे हैं.
पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि चुनौतियां भी टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ती जा रही है, क्योंकि अपराधी भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने लगे हैं. उसी को देखते हुए अभय कमांड को भी अतिउत्तम टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करने की हमारी कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि जल्द ही टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस करेंगे. इसका प्रपोजल पुलिस मुख्यालय जयपुर और राजस्थान सरकार के पास है. अति आधुनिक टेक्नोलॉजी और हाई डेफिनेशन कैमरा के साथ 360 डिग्री हाई डेफिनेशन कैमरे भी इंस्टॉल किए जाएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इसको जोड़ा जाएगा. इस तकनीक से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय डीसीपी शरद चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में होली, ईद, लोकसभा के चुनाव हैं. होली का त्योहार जोधपुर सहित पूरे राजस्थान के लोग मनाएंगे. ऐसे में होली के रंग में भंग ना पड़े इसलिए पुलिस टीम मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि इस दौरान जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह निर्देश पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा और अधिकारी शहर का गश्त करेंगे. डीसीपी शरद चौधरी के मुताबिक, इस मौके पर शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीसरी आंख पर भी होगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली का रंग त्योहार का है. खुशियों रंगों के उल्लास के शुभ अवसर पर ऐसी कोई घटना नहीं करें, जिससे पुलिस को बाध्य होकर कार्रवाई करनी पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -