Jodhpur Violence: जोधपुर में कर्फ्यू का चौथा दिन, प्रशासन ने जरूरी सामान खरीदने के लिए दी 2 घंटे की ढील
Jodhpur Violence: जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद लगे कर्फ्यू के आज चौथा दिन है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए 2 घंटे ढील दी गई. इस दौरान सब्जी फल और किराणा की दुकानें शहर में खुली रहेगी.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्फ्यू में मिली छूट के दौरान शहर में लोग जरूरी सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि, दुकानदारों को सब्जी और अन्य सामान खरीदने का समय नहीं मिला जिसके चलते दुकानों में सामान खत्म हो गया. वहीं इस दौरान दुकानदार कालाबाजारी करते हुए भी नजर आए.
कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई. सभी लोग घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने क्षेत्र की दुकानों पर पहुंचे.
कर्फ्यू की वजह से परेशानी उठा रहे लोगों का कहना है कि कुछ उपद्रवियों ने हिंसा की थी उसको लेकर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना सही नहीं है.
वहीं व्यापारियों और दुकानदारों ने अचानक शहर में लगे के बाद नुकसान होने की बात बताई है. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा मिठाई का सामान खराब हो रहा है.
कर्फ्यू के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा. सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. हिंसा के हॉट स्पॉट में पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही लोगों को जरूरी सामान के लिए छूट दी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -