एक्सप्लोरर
IN Pics: अब जोधपुर की तंग गलियों की होगी इस खास मशीन से सफाई, मेयर ने किया शुभारंभ
Jodhpur Municipal Corporation: नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी ने प्रदूषण रहित बैटरी ऑपरेटेड लीटर स्पीकर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
![Jodhpur Municipal Corporation: नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार व नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी ने प्रदूषण रहित बैटरी ऑपरेटेड लीटर स्पीकर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/b4c7a0217398e16ec13ad429e9bcdee71708963005087694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महापौर ने बैटरी से चलने वाली मशीन का उद्घाटन किया
1/6
![पहले दो दिन तक इस मशीन का डेमो रन किया जाएगा. उसके बाद यह में ऑपरेशन में आएगी. बैटरी से चलने वाली यह लीटर पीकर मशीन प्रतिदिन 8 घंटे अपने रूट चार्ट के अनुसार छोटी संकरी गलियों, जलस्रोतों व पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई का काम करेगी. महापौर कुंती परिहार ने बताया कि नगर निगम उत्तर का अधिकतम क्षेत्र शहर की चारदीवारी के भीतर स्थित है. इन्ह क्षेत्रों में बड़े वाहन को वहां ले जाना संभव नहीं है. ऐसे में नगर निगम उत्तर में अब सफाई के लिए लीटर पिकर मशीन खरीदी गई है. शहर के भीतर क्षेत्र में स्थित अलग-अलग गलियों, अलग-अलग पर्यटन स्थलों व जल स्रोत और व्यवसाय क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई की जा सकेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/a1fbe17cffb9ca16d68bfd8e8c45269f143e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले दो दिन तक इस मशीन का डेमो रन किया जाएगा. उसके बाद यह में ऑपरेशन में आएगी. बैटरी से चलने वाली यह लीटर पीकर मशीन प्रतिदिन 8 घंटे अपने रूट चार्ट के अनुसार छोटी संकरी गलियों, जलस्रोतों व पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई का काम करेगी. महापौर कुंती परिहार ने बताया कि नगर निगम उत्तर का अधिकतम क्षेत्र शहर की चारदीवारी के भीतर स्थित है. इन्ह क्षेत्रों में बड़े वाहन को वहां ले जाना संभव नहीं है. ऐसे में नगर निगम उत्तर में अब सफाई के लिए लीटर पिकर मशीन खरीदी गई है. शहर के भीतर क्षेत्र में स्थित अलग-अलग गलियों, अलग-अलग पर्यटन स्थलों व जल स्रोत और व्यवसाय क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई की जा सकेगी.
2/6
![नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी ने भी शुरुआत को बेहतर कदम बताते हुए. कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि लीटर पीकर मशीन आने से कर्मचारियों को काफी सहयोग मिलेगा. ऐसे क्षेत्र जहां लंबे समय से सफाई नहीं हो पा रही थी. उन्ह क्षेत्र में भी लीटर पीकर मशीन जाकर सफाई करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/c0157b31e52b5f091a831a160f86020b4e9dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी ने भी शुरुआत को बेहतर कदम बताते हुए. कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि लीटर पीकर मशीन आने से कर्मचारियों को काफी सहयोग मिलेगा. ऐसे क्षेत्र जहां लंबे समय से सफाई नहीं हो पा रही थी. उन्ह क्षेत्र में भी लीटर पीकर मशीन जाकर सफाई करेगी.
3/6
![बी एम प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता भरत टेपण ने बताया कि यह लीटर पीकर मशीन बैटरी ऑपरेटेड सक्शन मशीन है. जिससे प्रतिदिन लगभग 8 से 10 घंटे काम किया जा सकेगा. इस मशीन का क्रय के लिए संवेदन फॉर्म से नगर निगम उत्तर ने एक एमओयू किया है. उसके अनुसार अगले 3 साल तक इस मशीन की मेंटेनेंस और ऑपरेशन का कार्य इस फॉर्म की ओर से ही किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/69d1a6c32d38d7d1ba551bd806bd2c882c832.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बी एम प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता भरत टेपण ने बताया कि यह लीटर पीकर मशीन बैटरी ऑपरेटेड सक्शन मशीन है. जिससे प्रतिदिन लगभग 8 से 10 घंटे काम किया जा सकेगा. इस मशीन का क्रय के लिए संवेदन फॉर्म से नगर निगम उत्तर ने एक एमओयू किया है. उसके अनुसार अगले 3 साल तक इस मशीन की मेंटेनेंस और ऑपरेशन का कार्य इस फॉर्म की ओर से ही किया जाएगा.
4/6
![पहले चरण में दो मशीन क्रय की गई है. यह मशीन 240 लीटर की क्षमता की है.इ से ऑपरेट मशीन के ऊपर बैठकर और हाथ से खींचकर दोनों तरीके से चलाया जा सकता है. यह मशीन पॉलिथीन, रेफर, कांच की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक कैन, पानी की बोतल, मिट्टी, धूल, छोटे कंकर व पत्थर को साफ कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/cd55ec51971d0dcb0fb3d3cf5f86ea0d2b7fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले चरण में दो मशीन क्रय की गई है. यह मशीन 240 लीटर की क्षमता की है.इ से ऑपरेट मशीन के ऊपर बैठकर और हाथ से खींचकर दोनों तरीके से चलाया जा सकता है. यह मशीन पॉलिथीन, रेफर, कांच की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक कैन, पानी की बोतल, मिट्टी, धूल, छोटे कंकर व पत्थर को साफ कर सकती हैं.
5/6
![मशीन में ऑटोमेटिक ब्रेक का विशेष फीचर है. 12 लीटर का इसमें पानी का टैंक भी है. जिससे कचरा उठाते समय यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ कचरे में है. तो उसे बुझाया जा सकेगा. जिससे पूरे कचरे के डिब्बे में आग नहीं लगे मशीन के साथ अग्नि सामान यंत्र भी लगाया गया है. उन्होंने बताया की मशीन पूर्णतया स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है. इससे सफाई व्यवस्था में काफी बेहतर सुधार होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/29c131b7da097bafb433ca3b4b55159c56709.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मशीन में ऑटोमेटिक ब्रेक का विशेष फीचर है. 12 लीटर का इसमें पानी का टैंक भी है. जिससे कचरा उठाते समय यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ कचरे में है. तो उसे बुझाया जा सकेगा. जिससे पूरे कचरे के डिब्बे में आग नहीं लगे मशीन के साथ अग्नि सामान यंत्र भी लगाया गया है. उन्होंने बताया की मशीन पूर्णतया स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है. इससे सफाई व्यवस्था में काफी बेहतर सुधार होगा.
6/6
![जोधपुर नगर निगम उत्तर के अधीक्षण अभियंता भरत टेपण ने बताया कि यह मशीन नई सड़क, घंटाघर, गुलाब सागर, तुरजी का झालरा, शहर के भीतर क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल, मुख्य व्यावसायिक बाजार, रोड, डिवाइडर, मुख्य सड़क, हेरिटेज क्षेत्र, रानीसर, पदमसर किशोर बाग, रेल अंडर ब्रिज क्षेत्र की सफाई के लिए उपयोग में ली जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/e42da8e0a6d5d536cc0784c2d8fbd66aa7b53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर नगर निगम उत्तर के अधीक्षण अभियंता भरत टेपण ने बताया कि यह मशीन नई सड़क, घंटाघर, गुलाब सागर, तुरजी का झालरा, शहर के भीतर क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल, मुख्य व्यावसायिक बाजार, रोड, डिवाइडर, मुख्य सड़क, हेरिटेज क्षेत्र, रानीसर, पदमसर किशोर बाग, रेल अंडर ब्रिज क्षेत्र की सफाई के लिए उपयोग में ली जाएगी.
Published at : 26 Feb 2024 10:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)