In Pics: जोधपुर की रेणु ने लिया प्रण, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 108 महिलाओं को लगाएगी राम मंदिर की कलात्मक मेहंदी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजे जाएंगे. इस दिन को लेकर देशभर में राम भक्तों में भारी उत्साह है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरशोर से जारी हैं. पूरे देश की जनता भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन दिवाली उत्सव के रुप में मनाने की तैयारी कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पावन पर्व को सभी अपने स्तर पर यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इसी तरह की एक मेंहदी आर्टिस्ट ने अपनी कला से दिल सबका मोह लिया है. इस मेहंदी आर्टिस्ट का ना रेनू है. उन्होंने अपने मेहंदी आर्ट के जरिए राम मंदिर, भगवान श्री राम, भगवान श्री राम की चौपाई महिलाओं के हाथों में बनाई है.
देश दुनिया में ऐसे कई आर्टिस्ट हैं, जो कई तरह की टैटू मेहंदी की आकृतियां बना रहे हैं. हालांकि जोधपुर की रेनू ने भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष तैयारी की है. मेहंदी आर्टिस्ट रेनू ने प्रण किया है कि वह 108 महिलाओं के हाथों में भव्य राम मंदिर की मेंहदी लगाएगी. रेनू ने यह काम नए साल यानी 1 जनवरी 2024 से शुरू किया था.
रेनू हर रोज तीन-चार महिलाओं के हाथों में राम मंदिर की कलात्मक मेहंदी लगा रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका विवाह 2015 में हुआ था और 2018 में उसका डिवोर्स हो गया. डिप्रेशन के चलते उसने पेंटिंग और भगवान की भक्ति में लीन हो गई. जिसके चलते कई तरह की सुंदर कलात्मक मेहंदी लगाने लगी हैं.
इस मौके पर रेनू ने बताया कि हर किसी की इच्छा होती है कि भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वो भी शामिल होना चाहती हैं, लेकिन यह आयोजन बहुत बड़ा है. वहां पर सिक्योरिटी का भी इंतजाम है. ऐसे में 22 जनवरी को मैं नहीं जा सकती हूं, इसलिए मेरे क्षेत्र में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की महिलाओं को मेहंदी लगाकर, इस खुशी के पल को और लोगों का उत्साहवर्धन करने की ठानी है.
मेहंदी आर्टिस्ट रेनू से मेहंदी लगवाने पहुंची कंचन ने बताया कि 22 जनवरी इस सदी की सबसे बड़ी दिवाली होगी. यह दिन हमारी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक होगा. इस उत्साह के दौरान कुछ यादगार पाल की शुरुआत हमने की है. मेहंदी वैसे शुभ मानी जाती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत मेहंदी से होती है. इस मौके पर मेहंदी से भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की तस्वीर की झलक देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत लकी हूं.
रेणु की भाभी पेशे से एक टीचर है. उन्होंने बताया कि रेनू ने मेहंदी लगाने का यह प्रण लिया है. बचपन से ही रेनू को भगवान श्री राम में आस्था थी. अब वो मेहंदी आर्टिस्ट भी हैं. भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रेनू ने भी एक प्रण लिया है कि वो 108 महिलाओं के भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की कलात्मक मेहंदी लगाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -