Mehrangarh Fort History: 500 साल से भी ज्यादा पुराना है जोधपुर का ये भव्य किला, जहां से दिखता है शहर का खूबसूरत नजारा
Mehrangarh Fort History: यूं तो राजस्थान (Rajasthan) में घूमने के लिए अनेकों ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल है लेकिन राजस्थान के जोधपुर का मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort History) अपने आप में अनोखा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेहरानगढ़ का किला 500 साल से भी ज्यादा पुराना है. कहा जाता है कि इस किले का निर्माण राव जोधा ने करवाया था. चलिए जानते हैं किले का पूरा इतिहास.............
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोधपुर में ये किला एक पहाड़ी पर स्थित है. जहां से शहर का सुंदर नजारा दिखता है. किले के अंदर 7 दरवाजे बनाए गए है. इन सभी दरवाजों का इतिहास और कहानी भी अलग-अलग है.
इनमें से जयपाल गेट को निर्माण राजा मानसिंह के युद्ध जीतने पर करवाया गया था. इसके अलावा फत्तेहपाल दरवाजे को महाराजा अजित सिंह की जीत पर बनाया गया था.
किले की सुंदरता के साथ आप यहां का म्यूजियम भी देख सकते हैं. जिसमें राजाओं की पोशाक, चित्र और साज-सज्जा के सामान को बड़ी ही खूबसूरती से सहेजा गया है.
बता दें कि इस किले तक पहुंचने के लिए बनाया गया रास्ता काफी घुमावदार है. बावजूद इसके हर साल यहां हजारों पर्यटक किले की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -