Rajasthan: 'बरस बरस मारा इंदर राजा', जोधपुर में मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने लगाए पौधे
देशभर में गांव ढाणी तक पर्यावरण को लेकर एक मुहिम के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम जारी हैं. राजस्थान सरकार के तरफ से चलाए जा रहे अमृत महोत्सव एक पेड़ मां के नाम के तहत करोड़ो पौधे लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण महिलाएं हाथों में पौधे लेकर इंद्र भगवान से अच्छी बारिश के लिए गाना गाकर बरस बरस म्हारा इंदर राजा प्रश्न कर रही है.
पौधारोपण को लेकर पर्यावरण की जागरूकता का ये वीडियो जोधपुर जिले के भावी गांव का है, जहां पर सगन वर्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिलाड़ा पंचायत समिति और भाभी ग्राम पंचायत की पहल पर मनरेगा में सघन वर्षारोपण के इस कार्यक्रम में भारी तादाद में जुटी महिलाओं ने दिन भर में 200 पौधें लगाए.
इस दौरान वृक्ष मित्र गोविंद सीरवी ने ये भी कहा की केंद्र सरकार 5 साल के लिए नरेगा में नदी, तालाब, ग्रेवल सड़क के कार्यों को छोड़कर मनरेगा में पौधरोपण पर जोर दिया जाए तो पूरे राजस्थान में हरियाली हो जाएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी तो दूसरी ओर बारिश में भी बढ़ोतरी होगी.
इस मौके पर खड़ी महिलाओं ने कहा की जिस तरह से हमारे घरों में कोई कार्य होता है तो हम मंगल गीत गाते हैं. उसी तरह पेड़ पौधे लगाते समय मंगल गीत गाकर पोधरोपण करने से मन को सुकून मिलता है. इस पौधरोपण कार्यक्रम में प्रत्येक मनरेगा श्रमिकों का सहयोग रहा पुरुषों ने गड्ढे तैयार किए तो महिलाओं ने पौधे लगाए.
इस मौके पर सरपंच सुराराम सीरवी, वृक्ष मित्र गोविंद सीरवी, विजय वैष्णव, भोला राम सरगरा, डावर राम मेघवाल, कमला सीरवी, सोहनलाल देवासी, बगदाराम, मोहनलाल, दिव्या सहित कई जने मौके पर मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -