PICS: CM गहलोत ने किया मंडोर उद्यान Jodhpur में 3D लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur) शहर का मंडोर उद्यान कायाकल्प के बाद खुद बोल पड़ा है. जोधपुर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए प्राचीन स्थल अब और खूबसूरत हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रविवार को जोधपुर में मण्डोर उद्यान के काया कल्प देवल पर 3-डी लाईट एंड साउंड शो का उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर शुभारंभ किया.
सीएम गहलोत ने मण्डोर उद्यान में देवल, छतरियों और भवन पर प्रोजेक्टर, लेजर लाईट, आर.जी.बी. लाईट, कन्ट्रोल पैनल आदि कार्यों का अवलोकन किया और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से यहां हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली.
जोधपुर के मंडोर गार्डन पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से मुलाकात भी की. उन्होंने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है.
सीएम ने कहा, मंडोर उद्यान जोधपुर में 3D लाइट एंड साउंड शो का शुभारम्भ किया, आप भी अपने परिवार के साथ यहां आइये और ऐतिहासिक मंडोर किले की गाथा सुनिए और अपना इतिहास जानिये.
सीएम ने कहा कि, मंडोर उद्यान में देवल, छतरियों व भवन पर प्रोजेक्टर, लेजर लाईट, आर.जी.बी. लाईट, कन्ट्रोल पैनल आदि कार्यों का अवलोकन किया और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से यहां हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली.
सीएम ने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में संचालित इस शो की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंडोर उद्यान में देवल पर 3.46 करोड़ रूपए की लागत से 3-डी प्रोजेक्शन मेपिंग लाइट एंड साउंड शो का यह कार्य कराया गया है. इसके संचालन और रखरखाव का काम संबंधित एजेंसी करेगी.
बता दें कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंडोर उद्यान में देवल पर 3.46 करोड़ रूपए की लागत से 3-डी प्रोजेक्शन मेपिंग लाइट एंड साउंड शो का यह कार्य कराया गया है. इसके संचालन और रखरखाव का काम संबंधित एजेंसी करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -