Raksha Bandhan 2022: बाजार पर चढ़ा पीएम मोदी और सीएम योगी का रंग, बढ़ी इन खास राखियों की डिमांड
भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार में कई डिजाइनर राखियां मिल रही हैं. राखी की दुकानों पर कार्टून वाली राखी, जरी वाली राखी और इसके साथ ही चंदन वाली राखी मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाजारों में सामान्य राखी के अलावा चांदी और सोने से बनी राखियों की खासी डिमांड रही है. इन सबके बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राखी का क्रेज ज्यादा है. चांदी से में मोदी रखी बनाई गई है.
जोधपुर के किशन गहलोत ने बताया कि इस रक्षाबंधन के पर्व के साथ देश में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसके मद्देनजर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, घर-घर तिरंगा फहराए जाएंगे. हमने भी इस अवसर पर खास राखी बनाई है. जिसमें तिरंगा मोतियों की राखी, मोदी चांदी और मोतियों की राखी सहित योगी मोतियों की राखी बनाई है.
किशन गहलोत ने बताया कि पिछले साल से इस साल ज्यादा डिमांड है. मोदी और योगी की राखियों में कई तरह की डिजायनर राखियां बनाई हैं, जिसमें किसी पर फोटो लगी है तो किसी पर चांदी पर बनाई गई हैं. मोदी राखी की बाजार में बढ़ी डिमांड से राखी विक्रेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. इन लोगों ने भी मोदी राखी की बड़ी खेप बाजार में उतारी है, जो बहनों को खूब पसंद आ रही है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवियों के कॉन्सेप्ट के साथ राखी बनाई जिसका हमें बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
एक यहां खरीददारी करने पहुंची मंजू ने बताया कि इस रक्षाबंधन पर मेरे दोनों भाईओं को बांधने के लिए नरेंद्र मोदी और योगी की राखी खरीदी है. मोदी और योगी की राखी को बांधकर मैं अपने भाई को इन्हीं की तरह देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए कहूंगी. वहीं कुसुम ने बताया कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा कर रहे हैं वैसे ही देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए सोचें. साथ ही हमारी भी सुरक्षा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -