In Pics: जोधपुर के लोगों की अनोखी पहल, तस्वीरों में देखिये परिदों के दाना-पानी देने के लिए किया विशेष जुगाड़
राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर को सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य नगरी में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है, यहां तापमान 40 डिग्री से पार हो चुका है. ऐसे में लोग पक्षियों के लिए दाना पानी की जरूरत पूरी करने के लिए आगे आ रहे हैं. भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर राहत दे रहे हैं. पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना बहुत ही बड़ा सेवा का काम माना जाता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सेवा में कुछ युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं, जिसे हर कोई बहुत पसंद कर रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए जोधपुर के NGO शहर में हजारों की संख्या में परिंडे लगाने एक अभियान के तौर पर चलाया जा रहा हैं, जिसे शहरवासी बहुत पसंद कर रहे हैं. पक्षियों के लिए लगाए जा रहे कुछ परिंडे सामान्य हैं तो कुछ ब्लू रंग के हैं. शहर के युवा परिंडे लगाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
साथ ही इसमें दाने-पानी की व्यवस्था की जा रही है. युवा अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर पक्षियों के लिए परिंडे लगा रहे हैं. पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के साथ परिंडे लगाने को लेकर शपथ भी ले रहे हैं. आग उगलती भीषण गर्मी के दौर में उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष सहित उनकी टीम पशु-पक्षियों के लिए सेवा कार्य करती है. इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था के साथ परिंडे लगाए जा रहे हैं.
युवाओं का उद्देश्य यह है कि इन परिंडों में लंबे समय तक रहने वाला पानी ठंडा रहे. इसे लेकर शहर के युवा और महिलाएं काम कर रही हैं. शहर के कई युवा इस अभियान को सफल करने में जुठ गए हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए परिंडे लगाने की मुहिम में कई हस्तियां और राजनेता भी भाग ले रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख और विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सचिव महेंद्र दवे, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, लघु भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम ओझा, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, नगर निगम महापौर बाली तहसील दुर्ग सिंह गहलोत, शंभू सिंह चारण सहित कई जाने-माने लोग इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं.
जोधपुर शहर में लगाए जा रहे परिंदों के दाना-पानी के लिए परिंडे लागये जा रहे हैं. NGO से जुड़े लोग सैकड़ों की तादाद में परिंडे लगा रहे हैं. साथ हर मोहल्ले में उन परिंडों की नियमित रखरखाव करने वालों को शपथ भी दिलाई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -