एक्सप्लोरर
Jodhpur News: राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दीक्षांत समारोह, 99 महिला और 239 पुरुष कॉन्सटेबल हुए पास आउट
Rajasthan: जोधपुर में राजस्थान सशस्त्र दल और एमबीसी की अलग-अलग बटालियनों के रिक्रूट कॉन्सटेबल जो आरपीटीसी जोधपुर में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उनके लिए दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया.
![Rajasthan: जोधपुर में राजस्थान सशस्त्र दल और एमबीसी की अलग-अलग बटालियनों के रिक्रूट कॉन्सटेबल जो आरपीटीसी जोधपुर में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उनके लिए दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/783396691dc43a50309be3813e7273391707377803411658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दीक्षांत समारोह
1/9
![जोधपुर में राजस्थान सशस्त्र दल(आरएसी) और एमबीसी की अलग अलग बटालियनों के रिक्रूट कॉन्सटेबल जो आरपीटीसी जोधपुर में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उनके लिए भव्य और आकर्षक दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/8c06ba9ff2ce0a93c643071de06aa9ec95769.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर में राजस्थान सशस्त्र दल(आरएसी) और एमबीसी की अलग अलग बटालियनों के रिक्रूट कॉन्सटेबल जो आरपीटीसी जोधपुर में बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, उनके लिए भव्य और आकर्षक दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया.
2/9
![इसमें मुख्य अतिथि जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह थे. इस परेड का आयोजन आरपीटीसी के सुल्तान सिंह स्टेडियम में किया था. उप महानिरीक्षक पुलिस आरपीटीसी हरेंद्र महावर के निर्देशन में दीक्षांत परेड समारोह में आरपीटीसी जोधपुर बेंज संख्या 86/ 2023 की एमबीसी 99 महिलाएं और 239 पुरुष कॉन्सटेबल आज पास आउट हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/ceb4deafdeab47a844baf134c7240ace68140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसमें मुख्य अतिथि जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह थे. इस परेड का आयोजन आरपीटीसी के सुल्तान सिंह स्टेडियम में किया था. उप महानिरीक्षक पुलिस आरपीटीसी हरेंद्र महावर के निर्देशन में दीक्षांत परेड समारोह में आरपीटीसी जोधपुर बेंज संख्या 86/ 2023 की एमबीसी 99 महिलाएं और 239 पुरुष कॉन्सटेबल आज पास आउट हुए हैं.
3/9
![दीक्षांत परेड समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद परेड कमांडर नवी बटालियन आरएसी टोंक की रिक्रूट कॉन्सटेबल 829 भवानी सिंह के नेतृत्व में परेड द्वारा सलामी मंच के सामने से तेज चल के गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/5eeabdcf9b61bc42fe4ee9b24748eeb63649a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीक्षांत परेड समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद परेड कमांडर नवी बटालियन आरएसी टोंक की रिक्रूट कॉन्सटेबल 829 भवानी सिंह के नेतृत्व में परेड द्वारा सलामी मंच के सामने से तेज चल के गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई.
4/9
![परेड समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ने आरटीसी के बेंच संख्या 86/ 23 से 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली की सुमन कुमारी बेल्ट नंबर 384 को इनडोर राउंड प्रथम और बटालियन आरएसी भरतपुर की प्रमिला कॉन्सटेबल 362 को आउटडोर प्रथम, पांच बटालियन आरएसी जोधपुर के महेंद्र सिंह कॉन्सटेबल 1094 को ड्रिल प्रथम, नवी बटालियन आरएसी टोंक के धर्मराज गुर्जर को कॉन्सटेबल 857 फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/2e741e937fb94564dcfc0ca0add5c349351be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परेड समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ने आरटीसी के बेंच संख्या 86/ 23 से 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली की सुमन कुमारी बेल्ट नंबर 384 को इनडोर राउंड प्रथम और बटालियन आरएसी भरतपुर की प्रमिला कॉन्सटेबल 362 को आउटडोर प्रथम, पांच बटालियन आरएसी जोधपुर के महेंद्र सिंह कॉन्सटेबल 1094 को ड्रिल प्रथम, नवी बटालियन आरएसी टोंक के धर्मराज गुर्जर को कॉन्सटेबल 857 फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
5/9
![प्रशिक्षण के साथ-साथ आरपीटीसी जोधपुर में कई स्पेशलाइज्ड कोर्स जैसे पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन कोर्स, साइबर क्राइम एंड मोबाइल फॉरेंसिक कोर्स और वीआईपी सुरक्षा इत्यादि कोर्स भी करवाये जाते हैं. इन सर्विस कोर्सेज के अंतर्गत पुलिस लाइन प्रबंधन कोर्स, मलखाना निस्तारणरिफ्रेशर कोर्स और राइट कंट्रोल कोर्स आदि की भी शुरुआत की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/b6f5eb4160d6f936319a093de3ef6620bc547.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रशिक्षण के साथ-साथ आरपीटीसी जोधपुर में कई स्पेशलाइज्ड कोर्स जैसे पोस्ट ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन कोर्स, साइबर क्राइम एंड मोबाइल फॉरेंसिक कोर्स और वीआईपी सुरक्षा इत्यादि कोर्स भी करवाये जाते हैं. इन सर्विस कोर्सेज के अंतर्गत पुलिस लाइन प्रबंधन कोर्स, मलखाना निस्तारणरिफ्रेशर कोर्स और राइट कंट्रोल कोर्स आदि की भी शुरुआत की गई है.
6/9
![कोर्स में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता, साक्षी अधिनियम माइनर एक्ट, चिकित्सा, न्याय शास्त्र, भारतीय संविधान आदि विषयों की जानकारी दी जाती है. संस्थान का प्रमुख लक्ष्य पुलिस के जवानों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देना है. साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार, स्वच्छ आवास, चिकित्सा और मनोरंजन आदि की सुविधाएं प्रदान करना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/3a2684a174a116047694414b84f5924dc5eea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोर्स में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता, साक्षी अधिनियम माइनर एक्ट, चिकित्सा, न्याय शास्त्र, भारतीय संविधान आदि विषयों की जानकारी दी जाती है. संस्थान का प्रमुख लक्ष्य पुलिस के जवानों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देना है. साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार, स्वच्छ आवास, चिकित्सा और मनोरंजन आदि की सुविधाएं प्रदान करना है.
7/9
![पास आउट होने वाले प्रशिक्षकों ने अपने इनडोर आउटडोर प्रशिक्षण के अलावा सामुदायिक विकास की गतिविधियों में भी भाग लिया. दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस का इतिहास शौर्य पूर्ण गौरवमय रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/01ca5fc2702a9eb47f26780433e27846c0f69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पास आउट होने वाले प्रशिक्षकों ने अपने इनडोर आउटडोर प्रशिक्षण के अलावा सामुदायिक विकास की गतिविधियों में भी भाग लिया. दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस का इतिहास शौर्य पूर्ण गौरवमय रहा है.
8/9
![राजेंद्र सिंह ने कहा कि आप इस गौरवमय परंपरा का हिस्सा बन रहे हैं. हमें समाज में एक सुधार, भय मुक्त, शांत वातावरण बनाना है. इसके लिए अपनी ड्यूटी को लगन मेहनत और निष्ठा के साथ अंजाम देना है. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से आशा करता हूं कि आप मेरे विश्वास पर खरे उतरेंगे. राजस्थान पुलिस का नाम और व्यवस्था ऊंची बनाए रखेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/09f97b4ce87c60e307c5b2135894321d24a56.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेंद्र सिंह ने कहा कि आप इस गौरवमय परंपरा का हिस्सा बन रहे हैं. हमें समाज में एक सुधार, भय मुक्त, शांत वातावरण बनाना है. इसके लिए अपनी ड्यूटी को लगन मेहनत और निष्ठा के साथ अंजाम देना है. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से आशा करता हूं कि आप मेरे विश्वास पर खरे उतरेंगे. राजस्थान पुलिस का नाम और व्यवस्था ऊंची बनाए रखेंगे.
9/9
![उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का वाक्य है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/688e18a3e9d94636e3191dc8764581bbc888b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का वाक्य है "आमजन में विश्वास अपराधियों में डर" आज इस मौके पर में यह ही चाहूंगा कि आप पूरे सेवा काल में इसे याद रखें. आमजन को पुलिस थाने और चौकी आने पर किसी भी तरह का डर ना लगे और उसे विश्वास हो कि पुलिस उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार है.
Published at : 08 Feb 2024 04:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)