राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद चला अतिक्रमण पर सरकारी पंजा, लोगों ने किया विरोध तो...
वन विभाग अधिकारी पुलिस जेडीए नगर निगम की टीम में मौके पर पहुंची अतिक्रमण दिवस की कार्रवाई शुरू करने से पहले भारी संख्या में बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविरोध करने लगे क्षेत्रवासियों से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइस की, इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन पर फेंके, मामला शांत करवाया गया और उसके बाद प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू करते हुए मौके पर मौजूद बाड़ों से अतिक्रमण तोड़े गए.
मगजी घाटी क्षेत्र के स्थानीय पार्षद ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि यह द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि यह क्षेत्र सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीतते आये है. हमें कांग्रेस का वोट बैंक की तरह देख रहे है. इसलिए हमारे क्षेत्र में यह तीसरी बार करवाई है.
राजस्थान हाईकोर्ट के अतिक्रमण मुक्त करने के पूरे जोधपुर के आदेश दिए गए हैं. लेकिन वन विभाग की टीम प्रशासन और पुलिस के भारी लाजमे के साथ सिर्फ हमारे ही क्षेत्र में द्वेष पूर्ण कार्रवाई के लिए पहुंच रही है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो हम आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे.
वन विभाग के अधिकारी DFO मोहित गुप्ता ने बताया कि आज तीसरे चरण की कार्रवाई की जा रही है हमें इस क्षेत्र से सात चरणों में अतिक्रमण मुक्त करवाना है आज हम सिर्फ बड़े की दीवारें हटाएंगे आगे की कार्रवाई बाद में की जाएगी कार्रवाई के दौरान टीम केवल कुछ बालों की दीवारें जेसीबी से गिराकर लौट गई.
हमारी ओर से किसी भी तरह की ड्रेस पूर्ण कार्रवाई नहीं की जा रही है सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है यह कार्रवाई 7 चरणों में की जाएगी आज इसका तीसरा चरण है. समझाइश की जा रही है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. इस कार्रवाई के लिए हमसे जाप्ता मांगा गया था. जाप्ते के साथ यहां मौजूद है. अतिक्रमणों को पहले चिन्हित किया गया था. उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -