एक्सप्लोरर
Jodhpur Tattoo Artist: जोधपुर के सक्षम को मिला सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट का खिताब, हार्वर्ड रिकॉर्ड में शामिल
Jodhpur Tattoo Artist News: राजस्थान के मारवाड़ में भी आजकल टेटू का क्रेज देखने को मिल रहा है. जोधपुर के सक्षम अरोड़ा ने कम उम्र में टेटू आर्टिस्ट बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
![Jodhpur Tattoo Artist News: राजस्थान के मारवाड़ में भी आजकल टेटू का क्रेज देखने को मिल रहा है. जोधपुर के सक्षम अरोड़ा ने कम उम्र में टेटू आर्टिस्ट बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/82c779862808741b712dc641767648041711006460760743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टैटू आर्टिस्ट सक्षम अरोड़ा
1/7
![हॉलीवुड की मूवी और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के पहलवानों की बॉडी पर आपने कई तरह के टेटू देखे होंगे. लेकिन अब टेटू का क्रेज मारवाड़ में भी देखने को मिल रहा है. जोधपुर के रहने वाले टेटू आर्टिस्ट सक्षम अरोड़ा ने कम उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/dce6c49f267665d1635f8c154f613085bfb52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हॉलीवुड की मूवी और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के पहलवानों की बॉडी पर आपने कई तरह के टेटू देखे होंगे. लेकिन अब टेटू का क्रेज मारवाड़ में भी देखने को मिल रहा है. जोधपुर के रहने वाले टेटू आर्टिस्ट सक्षम अरोड़ा ने कम उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
2/7
![सक्षम ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मन में लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता. ऐसी ही लगन से काम करने वाले आगे बढ़ते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/9aa36d1ce5fd29f34d54765f16357c946c9cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सक्षम ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मन में लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता. ऐसी ही लगन से काम करने वाले आगे बढ़ते है.
3/7
![सक्षम ने कहा कि राजस्थान में टेटू का चलन कम होने से लोग उनपर हंसते थे. कहते थे यह क्या कर लिया है. तुम क्यों अपने शरीर को खराब कर रहे हो. कई तरह की आलोचनाओं के बावजूद भी मैंने अपने आप को नहीं बदला और टैटू आर्टिस्ट का काम करता रहा टेटू बनाता रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/98c71d882c36a625c012938c98c84cbfc4036.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सक्षम ने कहा कि राजस्थान में टेटू का चलन कम होने से लोग उनपर हंसते थे. कहते थे यह क्या कर लिया है. तुम क्यों अपने शरीर को खराब कर रहे हो. कई तरह की आलोचनाओं के बावजूद भी मैंने अपने आप को नहीं बदला और टैटू आर्टिस्ट का काम करता रहा टेटू बनाता रहा.
4/7
![सक्षम ने बताया विदेशी पर्यटकों से आकर्षित होकर उन्होंने जीभ भी कटवा लिया. वहीं अब जोधपुर के युवाओं में भी टैटू का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जोधपुर आने वाले विदेशी पर्यटक भी शरीर पर टैटू बनवाते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/d7f2bd75c32499ce9f954f80fee19d88e66dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सक्षम ने बताया विदेशी पर्यटकों से आकर्षित होकर उन्होंने जीभ भी कटवा लिया. वहीं अब जोधपुर के युवाओं में भी टैटू का चलन तेजी से बढ़ रहा है. जोधपुर आने वाले विदेशी पर्यटक भी शरीर पर टैटू बनवाते है.
5/7
![जोधपुर के भीतरी शहर की संकड़ी गलियों में रहने वाले सक्षम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विदेशी सैलानियों के शरीर पर बने हुए टैटू देखकर व इस टेटू कला से विश्व रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम पर पाकर वे बेहद खुश है.कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर की दस्तक के दौरान अपने पिता को गवां चुके सक्षम ने बताया कि वो पिता की पुश्तैनी दुकान पर ईथर का काम भी देखते है.साथ में टेटू आर्टिस्ट के तौर पर टैटू बनाने का काम करते है. छोटी सी उम्र से में काम शुरू किया था। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहचान कायम हो पाई। लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे पहले कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में जब मुझे शामिल किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/63ff8cf2115914e8a9cf7b60c1044ecf3efc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर के भीतरी शहर की संकड़ी गलियों में रहने वाले सक्षम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विदेशी सैलानियों के शरीर पर बने हुए टैटू देखकर व इस टेटू कला से विश्व रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम पर पाकर वे बेहद खुश है.कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर की दस्तक के दौरान अपने पिता को गवां चुके सक्षम ने बताया कि वो पिता की पुश्तैनी दुकान पर ईथर का काम भी देखते है.साथ में टेटू आर्टिस्ट के तौर पर टैटू बनाने का काम करते है. छोटी सी उम्र से में काम शुरू किया था। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहचान कायम हो पाई। लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे पहले कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में जब मुझे शामिल किया गया.
6/7
![सक्षम ने कहा कि मैं जब छोटा था तो विदेशी पर्यटकों के शरीर पर बने टैटू देखकर आकर्षित होता था. हमारा पुश्तेनी काम ईथर का है. पिताजी का कहना था कि मैं पुश्तेनी काम संभालू लेकिन मुझे टैटू बनाने का जुनून हो गया. मैंने टेटू बनना सीख लिया. सबसे कम उम्र में सबसे तेज टेटू बनाने के लिए एक दिन मेरे जीवन मे ऐसा आया कि मुझे हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/b7a9c91ff956c288c22ed3f0da967adb5ce73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सक्षम ने कहा कि मैं जब छोटा था तो विदेशी पर्यटकों के शरीर पर बने टैटू देखकर आकर्षित होता था. हमारा पुश्तेनी काम ईथर का है. पिताजी का कहना था कि मैं पुश्तेनी काम संभालू लेकिन मुझे टैटू बनाने का जुनून हो गया. मैंने टेटू बनना सीख लिया. सबसे कम उम्र में सबसे तेज टेटू बनाने के लिए एक दिन मेरे जीवन मे ऐसा आया कि मुझे हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.
7/7
![सक्षम अरोड़ा ने बताया कि मुझे सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में लंदन के हार्वर्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इससे पहले सक्षम में 30 मिनट में 38 टैटू बनाने का खिताब राष्ट्रीय स्तर पर हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/9aa36d1ce5fd29f34d54765f16357c9458881.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सक्षम अरोड़ा ने बताया कि मुझे सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में लंदन के हार्वर्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इससे पहले सक्षम में 30 मिनट में 38 टैटू बनाने का खिताब राष्ट्रीय स्तर पर हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)