Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos: जोधपुर के ये शिक्षक सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में देते हैं ट्यूशन, तीन घंटे लेते हैं क्लास
देशभर में शिक्षा का क्षेत्र एक बिजनेस बन चुका है. बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए माता पिता अपना पेट काटकर बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट बड़े-बड़े पैकेज लेकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसे में शिक्षक दिवस पर एक ऐसे शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद प्राइवेट इंस्टिट्यूट चलाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये शिक्षक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों को फ्री में ट्यूशन करा रहे हैं. शिक्षक का नाम राम नरेश यादव है. यहां स्कूल के बाद बच्चे 3 घंटे की फ्री ट्यूशन क्लास ले रहे हैं.
रामनरेश यादव ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस प्रोजेक्ट पर हम काम कर रहे हैं. इसके तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों को उनकी टीम के द्वारा फ्री ट्यूशन क्लास आयोजित की गई है. राम नरेश यादव अपनी खुद की जेब से बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर को सैलरी का भुगतान करते हैं
एयर फोर्स केंद्रीय विद्यालय नंबर वन स्कूल के प्रिंसिपल विवेक यादव ने इस कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसमें हर शिक्षक को अपनी ओर से योगदान देना चाहिए. शिक्षा का दान महादान है हमारी स्कूल के वे बच्चे जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उन सभी बच्चों को फ्री में ट्यूशन के लिए भेजा जा रहा है.
शिक्षक राम नरेश यादव ने बताया कि जोधपुर के अलग-अलग कोनों से सरकारी स्कूल से बच्चे हमारे पास पहुंच रहे हैं. लगातार सरकारी स्कूल की ओर से बच्चों को शिक्षा देने के लिए कहा जा रहा है. अब धीरे-धीरे जगह का इंतजाम करके बच्चों को बढ़ाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -