In Pics: जोधपुर की इस ऐतिहासिक इमारत की कहानी, जानें खूबसूरत मेहरानगढ़ किले का अनोखा इतिहास
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला सबसे खास है. बिल्कुल ऊंची और सीधी खड़ी चट्टान पर यह किला देश के भव्य विशाल किलों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेहरानगढ़ किले से पूरे जोधपुर का बेहतरीन नजारा आप देख सकते हैं. इस फोर्ट की दीवार 10 किलोमीटर तक फैली है और दीवार की ऊंचाई 20 फीट से 120 फीट तक है. वहीं, दीवार की चौड़ाई 12 फीट से 70 फीट तक है.
मेहरानगढ़ फोर्ट में 7 दरवाजे हैं, जिन्हें पोल कहा जाता है. इन में से एक पोल का निर्माण जयपुर के महाराजा मानसिंह ने सन् 1806 में जयपुर और बीकानेर के युद्ध में मिली जीत की खुशी में बनवाया था. मेहरानगढ़ म्यूजियम आज भी गवाह है, जिसमें रखे हैं राजा-महाराजाओं की पोशाकें और उनके हथियार. साथ ही, उनके रहन-सहन से जुड़ी चीजें आज भी यहां मौजूद हैं.
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बेहद ही खूबसूरत और शानदार महल है. भारत में मध्यकाल में इसका निर्माण किया गया था. यह महल अपने इतिहास और बेहतरीन सरंचनाओं के लिए पूरे विश्वभर में विख्यात है.
उम्मेद भवन पैलेस के म्यूजियम और महाराजा का कॉन्फ्रेंस हॉल जिसे सोने की नक्काशी कर बनाया गया था.
उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण करने के पीछे कई वजह थीं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इस पैलेस का निर्माण कराने के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता का भला करना था. कहा जाता है कि उस समय राज्य में अकाल पड़ा था.
किसान और मजदूर काफी परेशान थे. पलायन की तैयारी कर रहे थे. ऐसे हालात देखकर महाराजा ने बेरोजगारी और भुखमरी से जनता को बचाने के लिए इस महल का निर्माण करवाया था, ताकि प्रजा को रोजगार और भोजन मिल सके.
पश्चिमी राजस्थान के सिंहद्वार स्वर्ण नगरी जैसलमेर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो रही है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे पर रौनक लंबे समय बाद लौटी है. यहां के कलात्मक किले और हवेलियां पर्यटकों को लुभा रही हैं.
स्वर्ण नगरी जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल-: फोर्ट, जैन मंदिर, गड़ीसर लेक, सालम सिंह हवेली, पटवा हवेली, बड़ा बाग, अमर सागर, मूल सागर, कुलधरा , खाभा फोर्ट, सम, खुहड़ी के सेंड न्यूज़ पर पर्यटकों की मौज-मस्ती सिर चढ़कर बोल रही है.
यहां नए साल का जश्न परवान चढ़ा रहेगा, क्योंकि यह खूबसूरत शहर टूरिस्ट्स को खूब लुभा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -