Rajasthan Tourist Places: राजस्थान के वो शहर जो मॉनसून में फैमिली ट्रिप के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट
Tourist Places Of Rajasthan For Monsoon: मानसून का मौसम है और इस मौसम में अगर एक अच्छी वेकेशन ट्रिप आपको अच्छा खासा रिलैक्स कर सकती है. घूमने के शौकीन हैं तो इस मौसम के लिए आज आपको राजस्थान के कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं. जहां जाकर आप एक स्पेशल ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुष्कर - राजस्थान का असली कल्चर देखना है तो पुष्कर जाना जरूरी है. यहां पुष्कर झील और 52 घाटों से शहर की खूबसूरती देखने लायक बनती है. इसके अलावा ये शहर करीब 500 मंदिरों के बीच बसा है. पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्व रखता है.
उदयपुर - राजस्थान के रॉयल शहरों में से एक और झीलों का शहर कहा जाने वाला उदयपुर अपने आप में ही खास है. यहां आपको कई मशहूर झीलों के किनारे एंजॉय करने के साथ ही राजस्थान के शाही कल्चर और फूड वैरायटी का अनुभव करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यहां आप सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ मानसून महल और बागोर की हवेली जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं.
माउंट आबू - गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित इस जगह को एक मिनी हिल स्टेशन भी कहा जाता है. यहां नक्की झील फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है. हरी भरी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. इसके अलावा गुरु दत्तात्रेय के मंदिर में दिव्य त्रिमूर्ति का बड़ा धार्मिक महत्व है.
जोधपुर - जोधपुर में ऐतिहासिक इमारतों की स्थापत्य शैली अपने आप में एक अलग अनुभव है. नीले शहर के नाम से फेमस जोधपुर का इतिहास राजपूतों और राजघरानों से जुड़ा है. यहां के लोग मारवाड़ी के तौर पर पहचान रखते हैं. मेहरानगढ़ किला, कायलाना झील, उम्मेद भवन पैलेस जैसी खूबसूरत जगहें एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट हैं. साथ ही यहां आप डेजर्ट सफारी, जीप सफारी और ऊंट की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.
जयपुर - राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी एक फेमस शहर है. यहां आपको कई ऐतिहासिक किले और इमारतों के अलावा राजस्थान के रॉयल कल्चर की झलक देखने को मिलेगी. हवा महल को आज भी फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है. इसके अलावा आप यहां शहर को सात द्वारों पर भी जा सकते हैं. जंतर मंतर, सिटी पैलेस, मुबारक महल पर भी टूरिस्ट का जमावड़ा लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -