एक्सप्लोरर
Jodhpur Clash: जोधपुर के इलाकों में लगे कर्फ्यू के बाद कैसे हैं हालात? तस्वीरें बयां कर रहीं स्थिति
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/940c6849e010565e2ba2b6be54d4862d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(जोधपुर में तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में)
1/6
![जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में अभी तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शहर में मंगलवार से लागू कर्फ्यू लगातार दूसरे दिन आज बुधवार को भी जारी रहा. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहर में अब शांति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/58ed39f429057c6c5ade96f3ae5f153dec219.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में अभी तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शहर में मंगलवार से लागू कर्फ्यू लगातार दूसरे दिन आज बुधवार को भी जारी रहा. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहर में अब शांति है.
2/6
![राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/880506083d382297d64965b576b5d7d44514a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
3/6
![जोधपुर में तनाव के बीच एक कपल ने प्रशासन से अनुमति लेकर शादी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/e7a598e4f63ac9293f8903e019adad7f21390.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर में तनाव के बीच एक कपल ने प्रशासन से अनुमति लेकर शादी की.
4/6
![एम. एल. लाठर ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने चार प्राथमिकियों दर्ज की हैं और लोगों ने आठ प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/6756cd2c5c9d47d4fbce48e8c5052128d634d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एम. एल. लाठर ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने चार प्राथमिकियों दर्ज की हैं और लोगों ने आठ प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं. उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
5/6
![बता दें कि सोमवार आधी रात के बाद कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने शहर के एक गोलचक्कर पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगा भगवा झंडा हटाकर वहां इस्लामिक झंडा लगाया जिसका हिन्दुओं ने विरोध किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/80e7c6fa41acabeb122e4e93dcecd8c1eb8da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोमवार आधी रात के बाद कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने शहर के एक गोलचक्कर पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगा भगवा झंडा हटाकर वहां इस्लामिक झंडा लगाया जिसका हिन्दुओं ने विरोध किया.
6/6
![दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हिंसक संघर्ष में बदल गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/26a86515c85cabcfc618f2f3c052d460ae5c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हिंसक संघर्ष में बदल गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए.
Published at : 04 May 2022 05:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)