राजस्थान के जोधपुर में कंगना रनौत बोलीं, 'मेरे क्षत्रिय खून की हुंकार से...'
रोड शो के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि क्षत्रिय और राजपूत कहीं भी हों, लेकिन उनकी जड़ें राजस्थान में है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत ने कहा, ''जब कांग्रेस की मिली जुली जहरीले सरकार ने मुझे ललकारा, मेरे चरित्र पर उंगली उठाई. उसी समय मेरे क्षत्रिय खून की हुंकार से मुंबई महाराष्ट्र की सरकार के तख्त पलट गए. कुर्सियां गिर गई. जिन लोगों ने मेरा घर तोड़ा था. उनका घमंड टूट कर चूर-चूर हो गया.''
कंगना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग सैनिकों के शौर्य पर उंगली उठाते हैं, सेना का अपमान करते हैं. वहीं दूसरी ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम घर में घुसकर मारेंगे.
कंगना ने रोड शो में आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कन्हैया लाल टेलर के विषय में सोच समझकर वोट दीजिएगा. हमारी नारी शक्ति और सेना के बारे में सोचकर वोट दीजिएगा. कंगना ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए. कंगना ने कहा कि आप मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर मत देखिए, आपकी बहन बेटी की तरह देखिए.
कंगना के समर्थन पर गजेंद्र सिहं शेखावत ने एक्स पर लिखा, ''प्रसिद्ध अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार रात जोधपुर में भव्य रोड शो कर देवतुल्य मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान का आग्रह किया. उनका साथ मेरे परिवार के सदस्यों, कार्यकर्ता बहनों-भाइयों ने दिया. कंगना का जोधपुरी साफ़ा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया. जनता-जनार्दन विशेषकर मातृ शक्ति से उन्हें ‘घर की बेटी’ की भाँति समर्थन मिला.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -