एक्सप्लोरर
In Pics: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड को लेकर उदयपुर में प्रदर्शन, पुलिस बल के साथ मैदान में उतरे एसपी
Karni Sena President Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पथराव भी हुआ.
![Karni Sena President Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पथराव भी हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/af817060753a2c9e893d662bfb8c1bae1701884155375664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदयपुर में उग्र हुई भीड़
1/9
![Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में मंगलवार को उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. उसके बाद से ही प्रदेश भर में राजपूत समाज सहित अन्य समाज के युवकों में आक्रोश फैल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/a8a739c48e8dc5b24e6eb86ba5f7ad38116c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में मंगलवार को उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. उसके बाद से ही प्रदेश भर में राजपूत समाज सहित अन्य समाज के युवकों में आक्रोश फैल गया.
2/9
![मंगलवार को तो प्रदर्शन शाम को हुआ ही और फिर बंद का आह्वान किया था. इसके बाद बुधवार सुबह से ही बाजार बंद रहे और विरोध शुरू हो गया. उदयपुर की बात करें तो यहां भी बाजार बंद रहे. सुबह 9 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ जो 2 बजे तक चलता रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/151cab988b8285f0476b484a90bd9c8b09c49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगलवार को तो प्रदर्शन शाम को हुआ ही और फिर बंद का आह्वान किया था. इसके बाद बुधवार सुबह से ही बाजार बंद रहे और विरोध शुरू हो गया. उदयपुर की बात करें तो यहां भी बाजार बंद रहे. सुबह 9 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ जो 2 बजे तक चलता रहा.
3/9
![जिसमें एक दुकान में तोड़फोड़, कलेक्ट्रेट पर पथराव तक हुए. यही नहीं पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव को भी माहौल को शांत करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा. जानिए उदयपुर में क्या हुआ माहौल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b23aaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिसमें एक दुकान में तोड़फोड़, कलेक्ट्रेट पर पथराव तक हुए. यही नहीं पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव को भी माहौल को शांत करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा. जानिए उदयपुर में क्या हुआ माहौल.
4/9
![बंद के आव्हान के तहत हजारों की संख्या में युवक उदयपुर शहर के सेवाश्रम चौराहे पर सुबह 9 बजे से एकत्र होना शुरू हो गए. यहां टायर जलाया, प्रदर्शन किया और रास्ता भी रोका जिससे जाम भी लगा. यहां प्रदर्शन करीबन 2 घंटे तक चला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd92cd23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बंद के आव्हान के तहत हजारों की संख्या में युवक उदयपुर शहर के सेवाश्रम चौराहे पर सुबह 9 बजे से एकत्र होना शुरू हो गए. यहां टायर जलाया, प्रदर्शन किया और रास्ता भी रोका जिससे जाम भी लगा. यहां प्रदर्शन करीबन 2 घंटे तक चला.
5/9
![करणी सेना के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने सभी युवाओं को और समर्थकों को संबोधित किया. इसके बाद सुबह 11 बजे हजारों की संख्या में युवक रैली के रूप में निकले. रैली सेवाश्रम चौराहे से शुरू हुई जो सूरजपोल, देहली गेट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/587618b3328b2cfc4eb0a7c60195f3c8596d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करणी सेना के पदाधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने सभी युवाओं को और समर्थकों को संबोधित किया. इसके बाद सुबह 11 बजे हजारों की संख्या में युवक रैली के रूप में निकले. रैली सेवाश्रम चौराहे से शुरू हुई जो सूरजपोल, देहली गेट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंची.
6/9
![रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट के सामने हजारों की संख्या में पहुंचे युवकों ने पड़ाव डाला. यहां कई देर तक प्रदर्शन हुआ और एसपी भुवन भूषण यादव और कलेक्टर अरविंद पोसवाल को लोगों के बीच जाकर ज्ञापन लेने की मांग की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/d19b3614a5210a6b0924a212d47e45e27417e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट के सामने हजारों की संख्या में पहुंचे युवकों ने पड़ाव डाला. यहां कई देर तक प्रदर्शन हुआ और एसपी भुवन भूषण यादव और कलेक्टर अरविंद पोसवाल को लोगों के बीच जाकर ज्ञापन लेने की मांग की.
7/9
![इसके बाद एसपी और कलेक्टर दोनों लोगों के बीच में पहुंचे. ज्ञापन लिया और संबोधन भी किया. एसपी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे राजस्थान की पुलिस इस मामले में जुटी हुई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/a3fb6d34e771cea60abbe8a77691addf0878b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एसपी और कलेक्टर दोनों लोगों के बीच में पहुंचे. ज्ञापन लिया और संबोधन भी किया. एसपी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे राजस्थान की पुलिस इस मामले में जुटी हुई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की.
8/9
![यहां प्रदर्शन में हाल ही हुए चुनाव में उदयपुर शहर विधानसभा से जीत हासिल करने वाले विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित अन्य नेता भी पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/915b6c96292b4e9305ea6668af1e5cabf38b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां प्रदर्शन में हाल ही हुए चुनाव में उदयपुर शहर विधानसभा से जीत हासिल करने वाले विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित अन्य नेता भी पहुंचे.
9/9
![बड़ी संख्या में युवक कलेक्ट्रेट के सामने ही कई घंटे तक डटे रहे एसपी और कलेक्टर ज्ञापन लेकर चले गए. कुछ देर बाद कुछ युवकों ने उग्र होते हुए कलेक्ट्रेट पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत किया. यही नहीं माहौल गर्म होता देख. एसपी यादव खुद मैदान में उतरे. भीड़ के बीच पहुंच युवकों से बातचीत की. वहीं पुलिस जाब्ते को भी दिशा निर्देश दिया. यहीं नहीं रैली में आते हुए देहली गेट चौराहे पर स्थित एक दुकान पर भी पथराव किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/92905b3d22f71190eeec83e62af169fb487a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बड़ी संख्या में युवक कलेक्ट्रेट के सामने ही कई घंटे तक डटे रहे एसपी और कलेक्टर ज्ञापन लेकर चले गए. कुछ देर बाद कुछ युवकों ने उग्र होते हुए कलेक्ट्रेट पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत किया. यही नहीं माहौल गर्म होता देख. एसपी यादव खुद मैदान में उतरे. भीड़ के बीच पहुंच युवकों से बातचीत की. वहीं पुलिस जाब्ते को भी दिशा निर्देश दिया. यहीं नहीं रैली में आते हुए देहली गेट चौराहे पर स्थित एक दुकान पर भी पथराव किया.
Published at : 06 Dec 2023 11:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)