Keoladeo National Park: 300 प्रजातियों के पक्षियों ने डाला डेरा, खूबसूरत नजारे देखने पहुंच रहे हजारों पर्यटक, आप भी देखें तस्वीरें
भरतपुर के विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की चहचहाहट पर्यटकों को लुभा रही है. केवलादेव नेशनल पार्क में पक्षियों की अठखेलियां देखने देशी विदेशी पर्यटक आ रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में हर दिन हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं.
राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उधान में पक्षियों की चहचाहट मन मोह रही है.
देशी विदेशी परिंदे उधान की झीलों में लगे पेड़ों पर आशियाने बनाकर रह रहे हैं. केवलादेव नेशनल पार्क में प्रतिदिन हजारों पर्यटक पक्षियों की अठखेलियों को निहारने आ रहे है.
केवलादेव नेशनल पार्क में लगभग 300 प्रकार के देशी-विदेशी लाखों की संख्या में पक्षी डेरा डाले हुए हैं.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों चाइना कूट, सबलर, इंडियन सारस, ओपन बिल स्टोर्क, स्पून बिल, परपल हेरन समेत कई देशी विदेशी प्रजाति के पक्षियों की क्रीड़ाओं को देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो रहे है.
नेशनल पार्क की झीलों में पर्याप्त पानी होने से पक्षियों को भी सुकून मिल रहा है और उन्हें पानी में से भोजन के रूप में मछली, वनस्पति मिल रही है.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मानस सिंह ने बताया है की इस बार केवलादेव नेशनल पार्क को पर्याप्त मात्रा में पानी मिला है पार्क को पानी मिलने से काफी संख्या में पक्षी आए हुए हैं. पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल रहा है.
मानस सिंह ने बताया कि नेशनल पार्क में पर्यटक भी काफी मात्रा में आ रहे हैं यह सीजन केवलादेव नेशनल पार्क के लिए अच्छा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -