Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: खाटूश्यामजी के मेले में सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं स्काउट-गाइड, तस्वीरों में देखें उनका सेवा कार्य
राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी के लक्खी मेले की शुरुआत हो चुकी है. इस साल 22 फरवरी से शुरू हुआ मेला चार मार्च तक चलेगा. इस बार मेले में चार मार्च तक करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. पिछले साल यहां मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी.इस बार उस तरह की घटना को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं. मेले में लोगों की मदद के लिए भारत स्काउट गाइड के सदस्यों को भी तैनात किया गया है. आइए देखते हैं कि वो मेले में किस तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं. सभी तस्वीरें गोविंद बुटोलिया की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार खाटूश्याम जी के लक्खी मेले में एक हजार से अधिक स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर को तैनात किया गया है. ये लोग मेले में 24 घंटे मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये स्काउट गाइड मेले में जल सेवा, खोया-पाया, प्राथमिक सहायता, कतारें बनवाना, दिव्यांग सहायता, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, वृद्ध जनसेवा, सड़क सुरक्षा और दिव्यांग व्यक्तियों को व्हील चेयर से पहुंचाने जैसे सेवा के काम कर रहे हैं.
मेले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मेला सेवा शिविर का राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर स्काउट-गाइड के सेवा कार्य को देखकर उनकी पीठ थपथपाई.
मेले के शिविर संचालक और सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के मुताबिक स्काउट-गाइड चार पारियों में 24 घंटे श्याम भक्तों के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं.
शिविर संचालक के मुताबिक स्काउट-गाइड खाटूश्यामजी तोरण द्वार से नया तिराहा से लामिया तिराहा ,जिक जैक, मोदी ग्राउंड, लखदातार ग्राउंड, श्याम चौक, श्याम कुंड, मंदिर परिसर, मंदिर के सामने मेला मजिस्ट्रेट, कबूतर चौक और मेला परिक्षेत्र में सेवा के काम में लगे हुए हैं.
निरीक्षण के लिए आए राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग जीवन जीने की कला है. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड के सदस्य सेवा पथ के राही हैं.
राज्य संगठन आयुक्त को श्याम दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. शेखावत ने बाबा श्याम के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -