Ajmer Urs 2024: ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स पर पीएम मोदी की तरफ से चढ़ाई गई चादर, सामने आईं तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से विश्व विख्यात गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में चादर पेश की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और दिल्ली स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष कौसर जहां 812वें उर्स में यह चादर लेकर राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) आए. बीजेपी नेता सैकड़ों मुसलमानों के बीच दरगाह पहुंचे.
उन्होंने यहां ख्वाजा की दरगाह में सजदा कर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. मुल्क में अमन चैन तरक्की के लिए दुआ पढ़ी. इस्लाम धर्म का सम्मान करते हुए पीएम मोदी हर साल अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भिजवाते हैं. इस साल दसवीं बार पीएम मोदी की चादर चढ़ाई गई.
पीएम मोदी ने पीले रंग की चमकदार चादर भिजवाई है. इस चादर के साथ प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपना संदेश भी भिजवाया. दरगाह में चादर पेश करने के बाद खादिम सलमान चिश्ती ने पीएम मोदी की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया.
पीएम मोदी ने चादर के साथ भेजे संदेश में कहा, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स मुबारक के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं. आस्था, अध्यात्म व ज्ञान की पावन धरा भारत के संतो, पीरों एवं फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों और विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने लोगों में अमन, शांति, सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश देते हुए हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त किया. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हमारी इस महान परम्परा को और समृद्ध किया.
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब नवाज के मानवता से जुड़े संदेशों और लोक कल्याण की भावना ने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है. उनके वार्षिक उर्स को हमारी सांस्कृतिक विविधता और मान्यता के उत्सव के रूप में मनाना समाज में आपसी जुड़ाव को और मजबूत करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व के साथ हम एक भव्य और विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कर्तव्य काल में देशवासियों की एकता, एकजुटता और सामर्थ्य से राष्ट्र उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए मैं ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता और समृद्धि की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री की चादर पेश करने के दौरान जमाल सिद्दीकी के साथ दिल्ली स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष कौसर जहां, राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती, पूर्व अध्यक्ष डॉ मजीद कमांडो, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अहमद नकवी, अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य मैडम लिलियन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. बुलंद दरवाजे के सामने दरगाह कमेटी ने प्रधानमंत्री की चादर लेकर आए प्रतिनिधिमंडल का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -