Bikaner Tourist Place: राजस्थान घूमने जाएं तो बीकानेर जाना ना भूलें, ये खास चीजें मोह लेंगी आपका मन
Bikaner Tourist Place: रंगीला राजस्थान हमेशा से ही पर्यटकों के लिए एक खास जगह रहा है. अपने कल्चर, फूट वैरायटी और ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर राजस्थान हमेशा से पर्यटकों को अपनी तरफ खींचता रहा है. राजस्थान के हर शहर की एक अलग कहानी, परंपरा और खासियत है. आज बात कर रहे हैं राजस्थान के सबसे मशहूर और रॉयल शहरों में शुमार बीकानेर की. अगर आप बीकानेर घूमने जा रहे हैं तो आप यहां कहां-कहां जा सकते हैं और कैसे अपनी ट्रिप को खास बना सकते हैं, आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में थार रेगिस्तान के बीचों-बीच मौजूद बीकानेर की खूबसूरती अपने आप में निराली है. इतिहासकारों की मानें तो इस शहर की स्थापना महाभारतकालीन है. उस वक्त इस शहर को जांगल देश कहा जाता था. आज के वक्त में बीकानेर अपनी खूबसूरत स्थापत्य कला, उम्दा खाने और राजपूताना संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां के किलों से आपको इस शहर की प्राचीन इतिहास को समझने में काफी मदद मिलेगी.
उधर बीकानेर की फूड वैरायटी भी शानदार है. यहां आपको दाल बाटी और चूरमा का एक अलग ही स्वाद मिलेगा. इसके अलावा मथानिया मिर्च की चटनी का स्वाद जीवनभर आपकी जुबान पर रहने वाला है.
बीकानेर को मेलों का शहर भी कहा जाता है. यहां कई मेले और त्योहार भी खासे मशहूर हैं. सबसे ज्यादा उत्साह से मनाए जाने वाले त्योहारों में ऊंट महोत्सव को शुमार किया जाता है. इसकमे आपको राजस्थान को हर रंग देखने को मिल जाएगा. इस दौरान मेले में अलग-अलग और उम्दा किस्मों के ऊंटों को खूबसूरती से सजाकर लाया जाता है. इस दौरान पूरा शहर रंगों में सराबोर दिखाई देता है.
घूमने फिरने की जगहों की बात करें तो स्काई बर्ड वॉटर पार्क में आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहां का ऐतिहासिक लालगढ़ पैलेस भी खास जगहों में शुमार है. इसे महल को महाराजा गंगा सिंह ने उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में बनवाया था. इसके अलावा बीकानेर का जूनागढ़ किला भी आपका मन मोह लेगा. चौदहवीं सदी में बनाए गए इस किले के चारों और ही शहर का विकास हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -