Kota: लाइटों की रौशनी में जगमगाएगा चंबल रिवर फ्रंट, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
कोटा में बनाए जा रहे बेहद खूबसूरत, आधुनिक और विरासत को संजोए चम्बल रिवर फ्रंट की धरा पर एक से बढकर एक आकर्षक दृश्य दिखाई देंगे. चम्बल में वोटिंग और बच्चों के लिए भी वाटर पार्क जैसा माहौल देखने को मिलेगा. साथ ही यहां राजस्थानी इतिहास भी दिखेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुलाई में चम्बल रिवर फ्रंट आमजन के लिए खोल दिया जाएगा, जिसका लुत्फ देश-विदेश के पर्यटक उठा सकेंगे. यहां पर स्थापित किए जा रहे फाउंटेन भी अपने आप में अनूठे होंगे. यहां कई तरह के फव्वारे लगाए जा रहे हैं. जिनकी अलग-अलग खासियत होगी.
यहां पर स्थापित किए जा रहे फाउंटेन भी अपने आप में अनूठे होंगे. यहां कई तरह के फव्वारे लगाए जा रहे हैं. जिनकी अलग-अलग खासियत होगी. कोटा चंबल रिवर फ्रंट में बैराज गार्डन में बर्सिलोना जैसा फाउंटेन बन चुका है. इसकी शीघ्र ही टेस्टिंग की जानी है, उसके बाद ये पर्यटकों के लिए तैयार हो जाएगा.
फाउंटेन के शो में संगीत के साथ 50 से ज्यादा इफेक्ट देखने को मिलेंगे. चंबल रिवर फ्रंट के रामपुरा वाली साइड में किड्स जोन में लगुन घाट है. घाट में जब फाउंटेन चलेगा, तब फव्वारे संगीत के साथ झूमते दिखाई देंगे. यहां 350 मीटर लंबाई में दो एचपी के 150 पंप लगाए गए हैं. साथ ही 2-डी इफेक्ट वाले 150 नोजल, 3 सेट 6 एमडी के डोम हैं. हर डोम में 54 नोजल हैं.
यूआईटी अधिकारियों का कहना है कि इसके बनने के बाद ये देश का सबसे लोकप्रीय क्षेत्र होगा. यहां 450 से अधिक विभिन्न रंग की आकर्षक लाइट लगाई गई हैं. यहां एक बार में 50 से अधिक इफेक्ट को पर्यटक देख सकेंगे. लुगुन के ऊपर और नीचे की तरफ ऊंचे-ऊंचे कैस्केड बनाए गए हैं. इसमें झरना गिरता रहेगा. इसके ऊपर बालकनी बनाई गई है. बालकनी से झरना ऐसा दिखेगा, जैसे चंबल नदी से पानी शगुन में आ रहा है और फाउंटेन से होकर वापस नदी में जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -