अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत आग लगने पर बचाव की ट्रेनिंग, जानिए क्या करें क्या न करें?
आयुक्त अनुराग भार्गव नगर निगम कोटा उत्तर और आयुक्त सरिता नगर निगम कोटा दक्षिण के निर्देश पर चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास के निर्देशन में अग्निशमन उपकरणों के जरिए आमजन और माल के कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीकों को समझाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफायर कर्मचारी ने आग बुझाने और आग लगने के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का भी डेमो दिया गया. आग लगने पर आप भी अपनी भागीदारी निभा सकते हैं और सीखने के बाद आग को बुझाने में मदद कर भीषण हादसा रोक सकते हैं.
अग्निशमन दल सप्ताह भर तक इसी तरह शहर की विभिन्न इमारतों, शिक्षण संस्थान, मल्टीप्लेक्स में पहुंचकर आग से बचाव के लिए डेमो दे रहा है. 1944 में मुंबई में हुए एक भीषण अग्निकांड के दौरान शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मचारियों और अधिकारियों की शहादत को याद करने व आमजन को अग्नि दुर्घटना से सजग करने के लिए अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.
कुन्हाड़ी के लैंडमार्क एवं कोरल पार्क में जहां सबसे अधिक कोचिंग स्टूडेंट रहते हैं वहां सर्वाधिक फोकस किया गया साथ ही वहां महिला अग्निशमन कर्मचारियों ने भी अपने कौशल का परिचय दिया और डेमों में भागीदारी निभाई.
अग्नि दुर्घटना से बचाव का संदेश दिया और कोचिंग स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को अग्नि दुर्घटना होने पर उससे बचाने के उपाय और सावधानियां बरतने की जानकारी दी गई.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के निर्देशन में कोटा उत्तर व दक्षिण अग्निशमन केंद्र की फायर टीम लगातार लाइव डेमो दे रही है और आग से बचाव के तरीके बता रही है.
व्यास ने कहा कि कोटा में अत्याधुनिक संसाधन है लेकिन आग लगने के बाद समय पर पहुंचने में कई बार देर हो जाती है, ऐसे समय में आमजन क्या करे, उन्हें किन सावधानियों को बरतना चाहिए इन सभी के बारे में बताया जा रहा है साथ ही बिल्डिंग में फायर इक्विपमेंट, फायर एनओसी और आग लगने पर कहां कैसे जाना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -