Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: कोटा की होली में राम दरबार और चन्द्रायान-3, झांकियों में सुसाइड रोकने का भी संदेश, देखें तस्वीरें
शिक्षा नगरी कोटा होली के रगों में सराबोर नजर आ रही है. लोग जमकर होली खेल रहे हैं. फागोत्सव का आयोजन हो रहा है. होली के गीतों पर लोग झूमते नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली पर मनमोहक झांकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. आदर्श होली संस्थान कई वर्षों से झांकियों का निर्माण करा रहा है. इस बार की झांकियों में देश की बड़ी घटनाओं को शामिल किया गया है.
बंगाल के कारीगर त्रिलोक लखारा ने झांकियां बनाई हैं. झांकियों में भगवान रामलला का मंदिर, चन्द्रायान-3, सीता-हनुमान का संवाद और मिलन प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं.
कोचिंग स्टूडेंट्स को सुसाइड से बचाने की कवायद भी झांकियों में दर्शायी गयी है. पुलिस खुदकुशी की घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर नजर आती है. सुसाइड पर पुलिस चौकन्ना है.
कलेक्टर ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली के मद्देनजर लोग चम्बल नदी और नहरों स्नान करते हैं. नदी, नहरों में पानी के तेज बहाव और फिसलन की वजह से हादसा हो जाता है.
उन्होंने अपील की कि 24-25 मार्च को होली पर्व, धुलण्डी त्यौहार के दिन चम्बल नदी, नहरों व वितरिकाओं में नहाने से परहेज करें. डूबने से बचने के लिए जरूरी है कि घर या सुरक्षित स्थानों पर रहकर स्नान किया जाए.
कलेक्टर ने कहा कि नदी, नालों में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. आदर्श होली संस्थान के अध्यक्ष राकेश शर्मा राकू ने बताया कि आमजन के लिए झांकियों को खोल दिया गया है.
24 मार्च को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली का बैंड और डांस ग्रुप आकर्षण का केन्द्र होगा. झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -