एक्सप्लोरर
Kota Lok Sabha Elections 2024: संवेदनशील बूथों पर रहेगी कैमरे की नजर, वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना
Lok Sabha Elections: कोटा में 1507 मतदान केद्रों पर 26 अप्रैल यानी कल मतदान होगा. गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया और मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने केद्रों के लिए रवाना हो गए.
![Lok Sabha Elections: कोटा में 1507 मतदान केद्रों पर 26 अप्रैल यानी कल मतदान होगा. गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया और मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने-अपने केद्रों के लिए रवाना हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/e46668dfbec11845722822eb376315d11714047097259340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टी रवाना
1/9
![संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बताया कि सभी को प्रशिक्षण दिया गया है और गर्मी को देखते हुए भी नियमानुसार माकूल व्यवस्था की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/8791113efb1cb62256f06e43fd10f96a8dbbf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बताया कि सभी को प्रशिक्षण दिया गया है और गर्मी को देखते हुए भी नियमानुसार माकूल व्यवस्था की गई है.
2/9
![इसके साथ ही जो कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि पुलिस व्यवस्था माकूल की गई है और संवेदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/f21571f602d2731326bd949667b7ad23299ba.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही जो कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि पुलिस व्यवस्था माकूल की गई है और संवेदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
3/9
![ईवीएम मशीन और अन्य संसाधनों के साथ मतदान दल रवाना हुए, जिनका कहना है कि हम निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करवाएंगे, कैसी भी समस्या आए अपनी ड्यूटी को निर्भिकता के साथ अंजाम देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/a7ffa6b00131ef9e7fa42b86c2acbaffb4824.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईवीएम मशीन और अन्य संसाधनों के साथ मतदान दल रवाना हुए, जिनका कहना है कि हम निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करवाएंगे, कैसी भी समस्या आए अपनी ड्यूटी को निर्भिकता के साथ अंजाम देंगे.
4/9
![कोटा जिले में कई जगह पिंक बूथ भी बनाए गए जहां महिला कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है.इस बूथ पर महिलाएं ही रहेंगी और पूरी व्यवस्था संभालेंगी, इसके अतिरिक्त दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/8ece69c21eeefa2f4322ecea6194181cb5efa.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोटा जिले में कई जगह पिंक बूथ भी बनाए गए जहां महिला कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है.इस बूथ पर महिलाएं ही रहेंगी और पूरी व्यवस्था संभालेंगी, इसके अतिरिक्त दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी.
5/9
![जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली है, मतदान शांति पूर्ण होगा और विधानसभा में जितना प्रतिशत रहा उससे भी अधिक मतदान होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/545caf74006c9624d57e402fbd809e590ff71.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली है, मतदान शांति पूर्ण होगा और विधानसभा में जितना प्रतिशत रहा उससे भी अधिक मतदान होगा.
6/9
![शहर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस जाप्ता हर जगह तैनात होगा और जहां संवेदिनशील मतदान केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/05deace6d2308910a8b6a8ce8b9c1d23fa3ee.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस जाप्ता हर जगह तैनात होगा और जहां संवेदिनशील मतदान केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
7/9
![कोटा के जेडीबी कॉलेज से ईवीएम और अन्य संसाधनों के साथ मतदान दल रवाना हो गए. 10 हजार मतदान दल के सदस्य मतदान कराएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/093ae83969bc2b55d88b1768ff23d821f22bc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोटा के जेडीबी कॉलेज से ईवीएम और अन्य संसाधनों के साथ मतदान दल रवाना हो गए. 10 हजार मतदान दल के सदस्य मतदान कराएंगे.
8/9
![मतदान दल रवाना होने के दौरान कहीं गर्मी का असर दिखा तो कहीं चेहरे पर पहली बार मतदान में ड्यूटी लगाए जाने की खुशी भी देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/d4f11a8797e276024e96ef6ebf03bb073b70b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मतदान दल रवाना होने के दौरान कहीं गर्मी का असर दिखा तो कहीं चेहरे पर पहली बार मतदान में ड्यूटी लगाए जाने की खुशी भी देखने को मिली.
9/9
![इसके साथ ही कोई रास्ते में ही भोजन करते दिखाई दिया तो कोई अपनी प्यास बुझाता नजर आया, लेकिन जब इनसे बात की तो सभी ने कहा कि मतदान करवाना हमारा कर्तव्य है और इसे पारदर्शिता से करवाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/c333cc3449872eeb586dfd01162237880f0ac.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही कोई रास्ते में ही भोजन करते दिखाई दिया तो कोई अपनी प्यास बुझाता नजर आया, लेकिन जब इनसे बात की तो सभी ने कहा कि मतदान करवाना हमारा कर्तव्य है और इसे पारदर्शिता से करवाएंगे.
Published at : 25 Apr 2024 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)