Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota: एक हाथ में बैग, दूसरे में ट्रॉली, दाखिले के लिए बड़ी संख्या में कोटा पहुंच रहे अभिभावक-छात्र
कोचिंग हब कोटा में नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पाले छात्रों की कोटा में भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के साथ अभिभावक भी पहुंच रहे हैं. पिता के एक हाथ में भारी भरकम बैग, दूसरे हाथ में लगैज ट्रॉली. पीछे मां के हाथों में दस्तावेजों का पुलिंदा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिभावक इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के अच्छे से अच्छे संस्थानों की तलाश में हैं. एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से दूसरे और दूसरे से तीसरे घूमते हुए देखे जा सकते हैं. एक अनुमान के मुताबि कअब तक एक लाख बच्चों का कोटा के कोचिंग में एडमिशन ले चुका है.
इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ-साथ अब कॉमर्स, विदेशी टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. यही कारण है कि कोटा में कोचिंग का विस्तार हो रहा है. जेईई और नीट के माध्यम से होने वाले चयन में हर तीसरा छात्र कोटा की कोचिंग से होता है.
इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का रिकॉर्ड टूट गया है. 25 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का भी करीब 15 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है. पिछले साल कैरियर बनाने के लिए दो लाख छात्र कोटा आये. कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, डिपो सभी जगह भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कोटा स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा और अच्छी फेकल्टीज के मार्गदर्शन की वजह से पहली पसंद बना हुआ है. दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अभिभावकों को बच्चों का उज्जवल भविष्य चिंतित कर रहा है.
इसलिए बड़ी संख्या में बच्चों को लेकर कोटा पहुंच रहे हैं. कोचिंग संस्थानों से मात्र एक किलोमीटर के दायरे में सुसज्जित हॉस्टल्स, पीजी, शॉपिंग मॉल, मैस, विभिन्न तरह के रेस्टोरेंट्स, होटल- हॉस्पिटल्स की सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं.
जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ कोटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार प्रसिद्धि बटोर रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलम्पियाड में कोटा के कोचिंग लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में कोटा की कोचिंग का धाख देखा जा सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 वर्षों में कोटा की कोचिंग से पढ़ने वाले करीब दो दर्जन छात्रों ने विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया है. 10 बड़े कोचिंग संस्थान कोटा में हैं. 50 से अधिक छोटे और इंडीविजुअल कोचिंग होती है.
15 से ज्यादा इलाकों में हॉस्टल और मैस की सुविधाएं है. 50 हजार से ज्यादा साइकिल यूजर्स स्टूडेंट हैं. 25 राज्यों और 5 केन्द्रशासित प्रदेश, कश्मीर से कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर से पश्चिम तक के छात्र कोटा में देखने को मिल जायेंगे. कोटा में 4200 हॉस्टल्स और 25 हजार से अधिक पीजी रूम्स भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -