Kota Yoga Championship: बच्चे और बुजुर्गों के आश्चर्यचकित कर देने वाले आसन देखकर दंग रह जाएंगे, देखें तस्वीरें
21 जून को दुनियाभर में योग दिवस (Yoga Day) मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. इस बीच, कोटा (Kota) में राष्ट्रीय स्तर की ऐसी प्रतियोगिता चल रही है जो लोगों के योग से जुड़े कौशल का अनूठा उदाहरण पेश कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चों के शरीर में लचीलापन तो आम बात है लेकिन 60 साल के बुजुर्ग भी अपने शारीरिक लचीलेपन का बेजोड़ नमूना पेश कर रहे हैं. इनके विभिन्न आसन देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
कोटा में दो दिवसीय चैम्पियनशिप में देश भर से लोग पहुंच रहे हैं. आयोजक डॉ. रीना अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के अलावा दिल्ली, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गुजरात, उड़ीसा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्रतियोगी कोटा पहुंच रहे हैं.
रीना अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तकरीबन 200 प्रविष्टियां आ चुकी हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयुभार के अनुसार 6 वर्ग बनाए गए हैं. प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न होगी, जिसमें प्राथमिक, चैंपियनशिप और सुपर चैंपियन चरण होंगे.
-10 प्रत्येक ग्रुप में टॉप-10 विजेता चैंपियन होंगे जबकि सभी राउंड में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतियोगी सुपर चैंपियन घोषित होंगे. महिला और पुरुष दोनों ही पारंपरिक, कलात्मक सोलो, कलात्मक युगल, रिदेमिक युगल, आर्टिस्टिक ग्रुप की कैटिगरी में प्रदर्शन करेंगे.
आयोजक रीना अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के कोटा शहर में पहली बार योग से संबंधित इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -