Kota News: PTET में नकल रोकने का 'अनोखा इंतजाम', महिला अभ्यर्थियों की काटी आस्तीन, तस्वीरें आईं सामने
कोटा में आयोजित पीटीईटी परीक्षा में रविवार को परीक्षा केन्द्र पर कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. किसी की लॉन्ग स्लीव्स को काटा गया तो किसी के बालों के पिन तक को हटा दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानों की बाली और जेवर तक खुलवा दिए गए. एडमिट कार्ड में साफतौर से गाइड लाइन के पालन के लिए जानकारी अंकित की गई थी.
परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की लाइन लगनी शुरु हो गई थी. सेंटर पर एडमिट कार्ड, आईडी देखकर प्रवेश दिया गया. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों के बालों में लगी पिन हटाई गई. कानों की बाली, जेवर खुलवाए गए. लॉन्ग स्लीव्स को भी कैंची से काटा गया.
अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड संबंधी गाइडलाइन एडमिट कार्ड में जारी कर दी गई थी. चूड़ियां कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट सहित अन्य की परमिशन नहीं थी. उसके बाद भी परीक्षार्थी इन चीजों को पहन कर आए तो उन्हें प्रवेश से पहले उतरवाया गया.
कोटा में सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा देखने को मिली, सुरक्षा के लिहाज से हर सेंटर पर दो पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए. वहीं नकल को रोकने के लिए त्रिस्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड की व्यवस्था की गई.
परीक्षा को लेकर करीब 57 सेंटर्स बनाए गए. इनमें 4 साल की पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए 16 केंद्र और 2 साल के पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए 41 केंद्र बनाए जिनमें 19 हजार 995 परीक्षार्थी नामांकित हैं.
परीक्षा से पहले ही जारी किए गए एडमिट कार्ड में पूरी गाइड लाइन दे दी गई थी. उसके बाद भी परीक्षार्थियों ने गलती की, मौके पर ही उनके कपडों पर कैंची चलाई गई.
कोटा शहर के बसंत विहार स्थित सेंटर पर तैनात गीता देवी ने बताया कि चेकिंग के बाद ही कैंडिडेट को अंदर प्रवेश दिया गया.
इस सेंटर पर 670 परीक्षार्थी है. एडमिट कार्ड में गाइडलाइन जारी कर दी गई थी। उसके बाद भी गलतियां की गई. चूड़ियां कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, सहित अन्य की परमिशन नहीं थी. ऐसे में परीक्षार्थियों ने भी पूरा सहयोग किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -