कोटा में प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, बेरिकेड्स पर चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास
राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सर्किट हाउस से सीधे कलेक्टर पहुंचे जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहले जमकर नारेबाजी की और उसके बाद कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन पुलिस व आरएसी के जवानों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया, उसके बाद कुछ कार्यकर्ता बेरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. उसके बाद भी पुलिस ने उन्हें समझाइश कर नीचे उतारा, लेकिन कुछ छात्र नहीं मान रहे थे.
कार्यकर्ता लगातार बेरिकेड्स पर चढकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इसी बीचे बेरिकेट्स को गिरा दिया गया उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और छात्रों पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया.
सर्किट हाउस कोटा से एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर केन्द्र सरकार और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की, इस दौरान कई बार पुलिस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने सामने हुए. कई बार धक्का मुक्की हुई.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंदर जाने का प्रयास करने लगे इसी दौरान कुछ छात्रों ने बेरिकेट्स को गिरा दिया, उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा, उसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां से भाग छूटे, उसके थोडी देर बाद फिर से जमा हो गए और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे.
अखिलेश यादव, एनएसयूआई राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि 1563 बच्चे ही नहीं लाखों बच्चे हैं जिन्हें इस धांधली से होकर गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. छात्र एनडीए और एनटीए दोनों को ही घुटने पर ला देंगे.
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कई बड़े लोगों का भी हाथ होने की संभावना है. उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक पर आरोप लगा दिए. यादव ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -