Navratri 2023: पिपलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ सामूहिक कन्या भोज, जाति पंथ से ऊपर उठकर 300 कन्याओं का पूजन
नवरात्रों में कोटा शहर के प्राचीन मंदिरों में जहां माता का गुणगान हो रहा है, वहीं भक्त व्रत उपवास कर माता की आरती, भंडारे और अन्य आयोजन कर रहे हैं. समरसता मंच और हनुमान भक्त मंडल गणेश नगर की ओर से महावीर नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान 300 से अधिक विभिन्न जाति की कन्याओं को सहभोज कराया गया. वहीं सभी कन्याओं को हनुमान चालीसा बोतल समेत अन्य उपहार देकर पूजन किया गया. महिला पुरुष के 51 जोड़ों ने नौ-नौ कन्याओं का पूजन किया.
इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया जिसमें अधिकांश बालिकाएं बस्तियों की थीं. सामाजिक समरसता के इस कार्यक्रम में विभिन्न जातियों के लोगों ने एक साथ कन्याओं का पाद प्रक्षालन, आरती और पूजन किया.
इससे पहले हरिनारायण दास महाराज ने माता दुर्गा और भारत माता का पूजन कर आरती की. सेवा भारती के संगठन मंत्री तुलसी नारायण ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में समरसता का वातावरण तैयार करते हैं.
तुलसी नारायण आगे कहा कि सभी हिंदू समाज आपस में बंधुत्व भाव से रहे समाज में कोई ऊंचा या नीचा नहीं है बल्कि सभी की रगों में एक ही रक्त प्रवाह मान है. नवरात्र में कन्या का पूजन भारतीय परंपरा है, जो नारी के प्रति हमारी श्रद्धा को प्रकट करती है.
कोटा में विभिन्न माताओं के मंदिर पर आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है. दादाबाड़ी स्थित ज्योति मंदिर पर प्रतिदिन माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना हो रही है. वैष्णो देवी ज्योति मंदिर, दादाबाड़ी कोटा में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से आयोजित हो रहा है.
नवरात्रि महोत्सव के लिए मन्दिर को विद्युत सज्जा और पुष्पों से सजाया गया है. माता की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया.
प्रबंधक सनमीत सिंह बंटी ने बताया कि नवरात्र पर विशेष महाआरती, छप्पनभोग, डांडिया आयोजन और माता का दरबार विशेष रूप से सजाया गया है. प्रतिदिन मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ, रामायण पाठ और शाम को महाआरती की जा रही है.
प्रबंधक ने बताया कि दुर्गा अष्टमी को सुबह हवन, कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन किया जाएगा. शाम को आरती के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद तथा मातारानी का शृंगार बांटा जाएगा. राम नवमी पर माता का आम भंडारा किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -