In Pics: कोटा के बाजार में लौटी मिट्टी के बर्तनों की रौनक, चिल्ड पानी के लिए मशीन से बनाई गई हैं खास बोतलें
कोटा में इन दिनों जोधपुर और अहमदाबाद में बनाए गए मिट्टी के बर्तनों का बाजार लगा हुआ है. इसमें दो घंटे में ही पानी ठंडा हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिट्टी के इन बर्तनों में पानी भी ठंडा रहता है.वहीं, इसके डिजाइन में आधुनिकता और पुरानी परंपरा का समावेश नजर आता है.
बाजार में इन दिनों कैंपर, बोतल, पानी की टंकी, साधारण मटकी, नल वाली मटकी, दही जमाने के लिए बर्तन, थाली, कटोरी, छोटी मटकी सहित कई वैरायटी हैं. वैरायटी के साथ अनेक साइज में ये मिट्टी के बर्तन उपलब्ध हैं.
इनमें सबसे खास हैं मिट्टी के बॉटल जो दिखने में प्लास्टिक के बॉटल जैसे लगते हैं.
इन बर्तनों की खासियत इनपर की गई कलाकारी भी है. इनपर खूबसूरत चित्र अंकित किए गए हैं. जो इन्हें और भी आकर्षक बना देते हैं.
इन बर्तनों की कीमत 200 रुपए से लेकर 900 रुपए तक है. विक्रेता नरेश प्रजापति बताते हैं कि वह जोधपुर से यहां आए हैं और ये बर्तन हाथ और मशीन दोनों से बनाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -