In Pics: कोटा को चंबल रिवर फ्रंट से पर्यटन की दिशा में मिली नई पहचान, देखें मनमोहक तस्वीरें
Kota Tourism:कोटा शहर देश दुनिया में कोचिंग हब, कोटा स्टोन और कोटा साड़ी के साथ कोटा की कचोरी के नाम से जाना जाता था, लेकिन वर्ष 2023 ने कोटा की तस्वीर ने तक्दीर को ही बदल दिया है.कांग्रेस की सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा को एक नया स्वरूप प्रदान किया जो विश्व स्तरीय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोटा का चम्बल रिवर फ्रंट दुनिया का बेहतरीन स्थल है, यहां पर्यटन को आकर्षित करने के लिए सौंदर्य है तो इतिहास भी है. यहां जलक्रीडा का मजा है तो विश्व स्तरीय चंबल माता की प्रतिमा, ऐतिहासिक और कलात्मक घाट ने भी इसके रूप को चार चांद लगा दिए हैं.
कोटा शहर की पहचान पर्यटन नगरी के रूप में होने लगी है. यहां देशी और विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. कोटा का चंबल रिवर फ्रंट दुनिया में एक अजूबा साबित हो रहा है. कोटा के चम्बल रिवर फ्रंट के नाम कई विश्व रिकॉर्ड बन चुके हैं.
इसके बनने के साथ जहां कोटा खूबसूरत हो गया है वहीं रोजगार के साधन भी मिलने लगे हैं. पर्यावरण संरक्षण के साथ नदी के सौंदर्यीकरण से एक मनभावन नजारा यहां देखने को मिलता है.
यहां चंबल माता की 225 फीट ऊंची संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गई है तो चंबल रिवरफ्रंट के जवाहर घाट पर विश्व का सबसे बड़ा गन मेटल का मुखौटा बनाया गया है. यहां 22 घाटों की अपनी अलग विशेषता है.
दुनिया का सबसे बड़ा नन्दी भी यहां बनाया गया है. चम्बल रिवर फ्रंट में एक बगीचे में वृंदावन में 10 अवतारों की मूर्ति लगाई गई है और बुलन्द दरवाजे से ऊंचा दरवाजा बनाया गया है.
दुनिया का सबसे बड़ा नन्दी भी यहां बनाया गया है. चम्बल रिवर फ्रंट में एक बगीचे में वृंदावन में 10 अवतारों की मूर्ति लगाई गई है और बुलन्द दरवाजे से ऊंचा दरवाजा बनाया गया है.
यहां साहित्यिक घाट पर पुस्तक, प्रसिद्ध लेखकों की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. एक घाट पर शीश महल, मीनार, फाउंटेन भी है.
6 किमी लंबा रिवरफ्रंट कोटा का ह्रदय स्थल बन गया है, जिस पर 1500 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके साथ ही यहां चम्बल में वोटिंग का मजा ले सकते हैं तो दुनिया के कई तरह के व्यंजन भी यहां मिलते हैं.
चंबल रिवर फ्रंट ने कोटा को नई पहचान दिलाई है, जिसका निर्माण वर्ष 2023 में पूर्ण हो चुका है और अब पर्यटक इसका मजा ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -