Janmashtami 2023: राजस्थान के इस प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में उड़ेंगे एक साथ 1000 ड्रोन, आसमान में दिखेगी कृष्ण लीला
Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देशभर में अलग अलग जगह भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कही भक्ति संध्या हो रही है तो कई जगह विशेष दही हांडी और पूजा हो रही है. ऐसे में देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान के एक मंदिर में विशेष आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन राजस्थान में पहली बार और संभवतया देशभर के कृष्ण मंदिरों की तुलना में पहली बार हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां एक साथ 1000 ड्रोन उड़ेंगे. इन ड्रोन से आसमान में कृष्ण लीलाएं दिखाई जाएगी. यहीं नहीं यह एक बार नहीं, अलग अलग आगामी त्यौहार पर भी होगा. जिसे ड्रोन शो की हम बात कर रहे हैं वह ड्रोन शो चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थिति प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में होगा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कल रात यानी 7 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला है.
इसमें हजारों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए जिस कंपनी ने करोड़ों की लागत से मंदिर परिसर में लगाए गए लाइटिंग सिस्टम पर प्रेक्टिस भी की है.
प्रैक्टिस के दौरान आसमान में कई कृष्ण लीलाएं देखने को मिली है. यह सभी ड्रोन जमीन से 100 से 150p फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे. मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने मीडिया को बताया कि ड्रोन शो के अलावा भगवान श्री कृष्ण का रात 12 बजे जन्मोत्सव का पारंपरिक कार्यक्रम और आतिशबाजी होगी.
रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी और झाकियां भी सजेगी. सांवलिया मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, सीईओ अभिषेक गोयल सहित अन्य सदस्य और अधिकारियों ने इसका जायजा लिया.
मंदिर मण्डल सांवरिया जी द्वारा फसाड लाइटिंग और 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्य सूर्य रोशनी लिमिटेड द्वारा करवाया है. इस कार्य की लागत करीब 15 करोड़ आई. फसाड लाइटिंग के तहत लगभग 3500 लीनियर और ट्यूबलर फसाड लाइट्स पूरे मंदिर परिसर में लगाई गौ है. सभी लाइट्स मंदिर पत्थर के कलर की ही है, जिससे लाइट्स नहीं दिख रही है, सिर्फ रोशनी ही दिख रही है.
इन सभी लाइट्स में कंट्रोलर से लाखों कॉम्बिनेशन बनाए जा सकते हैं जिससे वर्षभर सम्पूर्ण मंदिर में हर त्योहार और दिवस के अनुरूप लाइटिंग सेट की जाएगी. इसमें म्यूजिक सिस्टम भी अलग से लगाया गया है. अभी कुछ काम शेष है जो 25 सितंबर तक पूरा होने के संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -