महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, 95 हजार छात्रों को दी गई डिग्री
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में वर्ष 2022 व 2023 के लगभग 95 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को डिग्री दी गई. इनमे से 95 छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के 31 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े एवं उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार डॉ प्रेमचंद बैरवा दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मौजूद रहे.
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं उनके शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया.
राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे इसी प्रकार से दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते रहे और कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को अर्जित करे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में अधिक पदक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी एवं छात्रों को और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने को कहा.
राज्यपाल ने वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जी के जीवन का भी वर्णन किया एवं सभी को उनके दूरदर्शिता, कुशल प्रशासन और उनकी महानता से प्रेरणा लेने की बात कही. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा में मिसाल कायम करने को कहा.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आये राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी सभी सम्मानित छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने को कहा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकटरामन रामकृष्णन नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर कार्ल बैरी शार्पलेस, प्रोफेसर गोवर्धन मेहता एवं प्रोफेसर सतीश त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -