एक्सप्लोरर
In Photos: उदयपुर में बैंड बाजे के साथ निकली शिव की बारात, बारातियों पर रास्ते में फूलों की बारिश, देखें तस्वीरें
Maha Shivratri 2023: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा. पर्व से पहले उदयपुर में शिव पार्वती का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ. भक्त शिव के बाराती बनकर निकले..

(शिव की धूमधाम से निकली बारात, फोटो क्रेडिट- विपिन चंद्र सोलंकी)
1/11

उदयपुर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पर्व से पहले शिव दल मेवाड़ ने फतहसागर झील के पास नीलकंठ महादेव मंदिर में पार्वती विवाह धूमधाम से किया.
2/11

पार्वती विवाह में हजारों शिव दल कार्यकर्ता और भक्त शिव के बाराती बनकर निकले. शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि शहर के पंचवटी चौराहा पर हजारों भक्त जुटे.
3/11

सभी शिव पार्वती विवाह में बाराती बनकर काफी उत्साहित थे. महादेव की महाआरती के बाद शिव का रूप धरे कलाकार दो नंदी वाली बैलगाड़ी पर सवार हुए.
4/11

शिव का मनमोहक रूप देखकर भक्त भक्ति में सराबोर हो गए. उन्होंने बताया कि शिव के नंदी पर सवार होते ही बारात शुरू हुई.
5/11

बैंड बाजों की धुनों पर भक्त नचाते गाते चल रहे थे. भक्त आज भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे, बम बम लहरी जैसे शिव धुनों पर खूब झूमे.
6/11

शिव बारात पर पूरे मार्ग में फूलों की बारिश की गई. नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचने पर शिव बारातियों का स्वागत किया गया.
7/11

वधु पक्ष ने शिव जी और नंदी की आरती के बाद जयकरों से तोरण मारा. मंदिर परिसर में बने विशाल मंच पर शिव पार्वती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
8/11

हजारों भक्तों की करतल ध्वनि के बीच वरमाला की रस्म हुई. भगवान शिव-पार्वती ने मंच पर भव्य नृत्य कर भक्तों को खूब रिझाया.
9/11

वरमाला के बाद शिव पार्वती को भक्तजन जयकारे लगाते हुए कंधों पर उठाकर मंदिर परिसर में बने विशाल विवाह मंडप लेकर आये.
10/11

पंडित मुरलीधर व्यास की अगुवाई में धर्म विद्वानों ने शिव पार्वती के फेरे करवाये. कन्यादान की रस्म में हजारों भक्तों ने भाग लिया. नीलकंठ महादेव और माता पार्वती को दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाया गया.
11/11

पूरी रस्म के दौरान भव्य आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की गई. गुरुवार को मंदिर में बधाई रस्म की जाएगी. 17 फरवरी को विशाल शिवयात्रा निकाली जाएगी.
Published at : 16 Feb 2023 04:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
